Tesla Electric Car: टेस्ला भारत में अपनी दो इलेक्ट्रिक कारें मॉडल Y और मॉडल 3 को लांच करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी ने इन कारों के लिए सर्टिफिकेशन और होमोलॉगेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह कदम अमेरिका और भारत के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत के बीच आया है। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क भारत में मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी स्थापित करने की बजाय पहले इंपोर्टेड कारों की बिक्री करना चाहते हैं, तो आइये टेस्ला के दोनों मॉडल के फीचर्स के बारे में जानते है।
क्या है होमोलोगेशन प्रक्रिया
होमोलोगेशन वह प्रक्रिया है, जिसके तहत किसी आयातित वाहन को किसी देश या क्षेत्र के नियमों, सुरक्षा और पर्यावरण मानकों के अनुरूप प्रमाणित किया जाता है, ताकि उसे रजिस्टर और बिक्री के लिए मंजूरी मिल सके। इसमें नॉइज, उत्सर्जन और क्रैश टेस्ट, कंपोनेंट सर्टिफिकेशन, फ्यूल एफिशिएंसी टेस्ट, सुरक्षा परीक्षण, रोडवर्थीनेस इंस्पेक्शन और दस्तावेजों की समीक्षा जैसी कई स्टेप्स शामिल होते हैं।

Tesla Model Y और Model 3 भारत में कब होगी लॉन्च
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो टेस्ला ने भारत में Model Y और Model 3 के लिए सर्टिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही, अमेरिकी कंपनी इन गाड़ियों को कंप्लीटली बिल्ट यूनिट (CBU) रूट के जरिए भारत में लांच करेगी। कंपनी ने इससे पहले भारत में होमोलॉगेशन के लिए सात आवेदन जमा किए थे, जो कारों की टेस्टिंग के लिए थे और आठवें आवेदन को हाल ही में मंजूरी दी गई थी।
Tesla Model Y के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
Tesla Model Y इलेक्ट्रिक SUV है, जिसमें कई एडवांस तकनीक दी गई हैं। यह तीन मुख्य वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी – RWD (60kWh बैटरी), Long Range AWD (82kWh बैटरी) और Performance AWD (82kWh बैटरी)। इनके WLTP रेंज क्रमशः 455 किमी, 507 किमी और 470 किमी हैं।
Model Y की सबसे खास बात यह है कि यह Model 3 के 75% कंपोनेंट्स साझा करती है, जिससे इसे बेहतर लागत और उत्पादन क्षमता मिलती है। इसके अलावा, यह Tesla कारों में सबसे बड़ा फ्रंक (फ्रंट ट्रंक) ऑफर करती है। SUV की रियर सीट्स पूरी तरह फ्लैट फोल्ड हो सकती हैं, जिससे इसमें बड़े सामान के लिए अधिक स्टोरेज स्पेस मिलता है।

Tesla Model 3 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
Tesla Model 3 कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक सेडान है, जो तीन वेरिएंट में उपलब्ध होगी – Standard Range Plus, Long Range और Performance। इसमें RWD सिस्टम के साथ 54kWh बैटरी पैक दिया गया है, जो 283bhp की पावर और 420Nm टॉर्क जनरेट करता है और WLTP रेंज 430 किमी. तक देती है।
Long-Range AWD वेरिएंट में 82kWh बैटरी है, जो 441bhp और 493Nm टॉर्क पैदा करता है और 580 किमी की रेंज प्रदान करता है। टॉप-एंड Performance AWD वेरिएंट 547 किमी रेंज का दावा करता है।
Riding the wave of innovation 🌊🔋
— Exclusive Cars (GB) (@ExclusiveCarsGB) August 7, 2024
Specification:
🔵2021/21 Tesla Model 3 Long Range
🔵Premium Ebony Leather
🔵Xenon Headlights
🔵Metallic Blue Paintwork
🔵Front & Rear Heated Seats
🔵Panoramic Roof pic.twitter.com/UlbkqlUI2b
ये भी पढ़े ! Maruti Wagon R 2025 Model: भारत की नबर वन कार, इस दिन होगी लांच