SSMB 29: भारतीय सिनेमा के सबसे मच अवेटेड प्रोजेक्ट्स में से एक एसएस राजामौली की आने वाली फिल्म SSMB 29 इन दिनों सुर्खियों में है। इस फिल्म में सुपरस्टार महेश बाबू मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। जंगल एडवेंचर पर आधारित इस फिल्म की शूटिंग जोरों पर चल रही है, लेकिन हाल ही में कुछ लीक हुए वीडियो और तस्वीरों ने फिल्म निर्माताओं को चिंता में डाल दिया है, तो आइये इसके बारे में जानते है।
कैसे लीक हुआ महेश बाबू का वीडियो
फिल्म की शूटिंग इन दिनों ओडिशा के कोरापुट में चल रही थी, जहां से कुछ वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक हो गईं। इन लीक हुई तस्वीरों में महेश बाबू और अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन को एक साथ देखा गया, जिससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि पृथ्वीराज भी फिल्म का हिस्सा हो सकते हैं। हालांकि, इसको लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई थी, लेकिन उनकी मां के बयान के बाद ये खबर और पुख्ता हो गई।

इसके बाद ओटीवी (OTV) ने एक और वीडियो लीक किया, जिसमें सेमिलीगुड़ा, कोरापुट के तालामली हिलटॉप पर एक विशाल सेट को दिखाया गया था। इस वीडियो में एक ओपन एरिया में भव्य सेट तैयार किया जा रहा था, जिससे फैंस एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई।
भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे महंगी फिल्म!
राजामौली की फिल्म और इसकी कहानी के बारे में भी ज्यादा कुछ नहीं बताया गया है। हालांकि, इस लीक वीडियो ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। तेलुगू में बन रही इस फिल्म का बजट 1 हजार से 1500 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, जोकि यकीनन भारतीय सिनेमा के इतिहास में बनने जा रही सबसे महंगी फिल्म साबित होगी।
मेकर्स ने कड़ी की सुरक्षा
फिल्म की शूटिंग इस समय ओडिशा के खूबसूरत इलाकों में चल रही है, जिसमें कोरापुट का तालमाली हिलटॉप भी शामिल है। इन खुली जगहों पर शूटिंग के कारण बाहरी लोगों को रोकना मुश्किल हो रहा है। लीक को रोकने के लिए निर्माताओं ने अब तीन स्तर की सुरक्षा व्यवस्था लागू की है।
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक टीम ने सख्त कदम उठाए हैं ताकि आगे ऐसी घटनाएं न हों। कोरापुट के मनोरम पहाड़ों और जंगलों के बीच चल रही इस शूटिंग को जिला प्रशासन भी पूरा सहयोग दे रहा है। हालांकि, खुले इलाकों में काम करने की वजह से चुनौतियां कम नहीं हैं।
दो पार्ट में रिलीज होगी फिल्म
‘एसएसएमबी 29’ दो हिस्सों में रिलीज होने वाली है। पहला हिस्सा 2027 में और दूसरा 2029 में रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म 1800 के दशक की पृष्ठभूमि पर आधारित एक थ्रिलर होगी, जिसमें ‘इंडियाना जोन्स’ सीरीज जैसी झलक देखने को मिल सकती है।
चर्चा है कि महेश बाबू इसमें भगवान हनुमान से प्रेरित किरदार निभाएंगे। फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और पृथ्वीराज सुकुमारन जैसे बड़े सितारे भी नजर आएंगे। इतने बड़े पैमाने पर बन रही इस फिल्म से फैंस को उम्मीदें आसमान छू रही हैं।