House of the Dragon Season 2 Finale Episode: हाउस ऑफ ड्रैगन के फैंस सीजन 2 के फिनाले का ब्रेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन, मैट स्मिथ और ओलिविया कुक स्टारर इस सीरीज की स्ट्रीमिंग HBO मैक्स और जियो सिनेमा पर रिलीज होने से पहले ही इसका फाइनल एपिसोड ऑनलाइन लीक हो गया। तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
मेकर्स ने X के जरिये दी जानकारी
वेस्टरोसीज के एक्स हैंडल ने बीते दिन बुधवार को एक पोस्ट के माध्यम से जानकारी देते हुए लिखा कि, “HouseOfTheDragon के फिनाले सीजन के टाइटल का नाम’द क्वीन हू नेवर वाज’ है। गलती से एपिसोड ऑनलाइन लीक हो गया है।
कृपया रविवार को प्रसारित होने तक ट्विटर और टैग करने वाले इस एपिसोड से बचें। और पहले ही बहुत सारे स्पॉइलर ऑनलाइन चल रहे हैं। लीक होने के बाद मेकर्स ने एपिसोड के टाइटल का नाम बदलकर ‘द क्वीन हू एवर वाज’ कर दिया है।
बहुत जल्द हटाया जाएगा लीक एपिसोड
बीते दिन बुधवार-गुरुवार को एपिसोड लीक होने की वजह से HBO ने एक आधिकारिक बयान पर जारी किया है, जिसमे नेटवर्क ने कहा,”हम जानते हैं कि हाउस ऑफ द ड्रैगन के सीजन फिनाले के क्लिप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लीक हो गई है।
क्लिप को एक इंटरनेशनल थर्ड पार्टी ड्रिस्ट्रीब्यूटर की मदद से बिना इजाजत शेयर कर दिया गया था। HBO की इस पर नजर है और क्लिप को इंटरनेट से हटाने की कोशिश की जा रही है। सभी फैंस इस एपिसोड को आने वाले रविवार रात को HBO और मैक्स देख सकते हैं।
‘फायर एंड ब्लड’ पर बहुत अच्छी स्टोरी
जानकारी के लिए बता दें कि ‘हाउस ऑफ द ड्रैगन’ जॉर्ज आरआर मार्टिन के उपन्यास फायर एंड ब्लड पर आधारित है। दर्शक इसे इंग्लिश के अलावा हिंदी, तेलुगु, तमिल, बंगाली और मराठी भाषाओं में देख सकते हैं।
हाउस ऑफ द ड्रैगन में उन घटनाओं को दिखाया गया है, जोकि टार्गैरियन्स द्वारा सात राज्यों को एक साथ करने के 100 साल बाद हुई हैं। दावा किया जा रहा है की यह स्टोरी ‘फायर एंड ब्लड’ पर बहुत अच्छी स्टोरी बनाया गया है।
ये भी पढ़े ! आ रहे है “बाबा निराला की जय” ! बॉबी देओल की आश्रम 4 होने वाली है रिलीज, जाने किस महीने होगी रिलीज़
Image Credit – Google