Top 10 Best Home Loan Banks: यदि आप भी घर बनाने की सोच रहे है, और आपको घर के लिए लोन की जरूरत है, तो आज हम आपको ऐसे बैंको के बारे मे बताने वाले है जिनसे आप कम ब्याज दर के साथ होम लोन ले सकते है इन बैंको के बार मे जानने के लिए आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा।
भारतीय रिजर्व बैंक ने 5 अप्रैल को अपनी मौद्रिक नीति समीक्षा की बैठक मे लगातार सांतवी बार ब्याज दरों को स्थिर रखा है, इस बार की रिपोर्ट मे कोई बदलाव नही किया गया है Bankbazaar.com से मिले डेटा के अनुसार हमने देश के टॉप 10 बैंको के होम लोन पर कितना ब्याज देना पड़ता है और इसी के साथ 75 लाख रुपए तक के 20 साल के होम लोन पर आपको हर महिना कितनी EMI चुकानी होगी इसके बारे मे जानकारी दी है जिसे आप नीचे देख सकते है।
1. बैंक ऑफ बड़ोदा
बैंक ऑफ बड़दा अपने ग्राहको को होम लोन ऑफर कर रहा है, यह होम लोन ग्राहको को 8.4% की ब्याज दर के साथ मिल रहा है, जिसमे 75 लाख रुपए के 20 साल के होम लोन पर मंथली EMI 64,200 रुपए होगी।
2. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया भी अपने ग्राहको के लिए होम लोन सुविधा दे रहा है इस बैंक मे 75 लाख रुपए के 20 साल के होम लोन पर मंथली EMI 63,900 रुपए देनी होगी। यह बैंक अपने ग्राहको से 8.35 फीसदी का ब्याज ले रहा है।
3. एक्सिस बैंक
प्राइवेट सेक्टर बैंको की गिनती मे एक्सिस बैंक सबसे सस्ता होम लोन दे रहा है इस बैंक से 75 लाख रुपए के 20 साल के लोन पर मंथली EMI 65,750 रुपए की देनी होगी।
4. कोटक महिंद्रा बैंक
कोटक महिंद्रा बैंक होम लोन पर 8.7 फीसदी का ब्याज ले रहा है, 75 लाख रुपए के 20 साल के लोन पर मंथली EMI 64,550 रुपए देनी होगी।
5. केनरा बैंक
केनरा बैंक भी अपने ग्राहको को होम लोन दे रहा है, यह बैंक होम लोन पर 8.5 फीसदी का ब्याज ले रहा है, 75 लाख रुपए के 20 साल के होम लोन पर मंथली EMI 64.650 रुपए होगी।
6. यस बैंक
यश बैंक होम लोन पर 9.4% का ब्याज ले रहा है, 75 लाख रुपए के 20 साल के लोन पर मंथली EMI 68,850 रुपए होगी।
7. भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
भारत का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक होम लोन पर 9.15% का ब्याज ले रहा है, इस बैंक से 75 लाख रुपए के 20 साल के लोन पर मंथली EMI 67,725 रुपए होगी।
8. ICICI बैंक
आईसीआईसीआई बैंक होम लोन पर 9% का ब्य्यज ले रहा है, 75 लाख रुपए के 20 साल के लोन पर मंथली EMI 66,975 रुपए होगी।
9. HDFC बैंक
एचडीएफ़सी बैंक भी अपने ग्राहको को होम लोन की सुविधा दे रहा है इस बैंक से होम लोन लेने पर 9.4% का ब्याज चुकाना होगा, 75 लाख रुपए के 20 लाख के होम लोन पर मंथली EMI 68,850 रुपए होगी।
10. पंजाब नेशनल बैंक
पंजाब नेशनल बैंक भी भारत का एक बहुत बड़ा बैंक है, इस बैंक से होम लोन लेने पर 8.4% की ब्याज दर चुकानी होगी, 75 लाख रुपए के 20 साल के होम लोन पर मंथली EMI 64,200 रुपए होगी।
नोट: यदि आप भी घर बनवाना चाहते है, और आपके पास पैसे नही है तो आप ऊपर दिये गए बैंको की लिस्टों मे से जो आपको सही लगे उसका चयन करके उस बैंक से होम लोन ले सकते है।
ये भी पढ़े:
Collateral Free loan: बिना पूंजी के करे रोजगार शुरू, आपकी मदद करेगी सरकार की ये स्कीम !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।