Types of SIP Investment: आज के समय में निवेश करना बहुत जरूरी हो चुका है, क्योंकि हर किसी को पैसों की जरूरत होती है और कभी कभी जीवन में कुछ ऐसा हो जाता है जब हम एक साथ ज्यादा पैसों की जरूरत पड़ जाती है ऐसे में सिर्फ निवेश का पैसा ही काम आता है और इसी को देखते हुए ज्यादातर लोग निवेश करते है जिसका अच्छा तरीका SIP Investment होता है और इसमें बहुत से लोग अपने पैसों का निवेश करके अच्छा रिटर्न हासिल कर रहे है और आप भी SIP Investment करके बहुत अच्छा रिटर्न पा सकते है।
आपको भी SIP Investment करना है तो इसके लिए आपको सबसे पहले Types of SIP Investment के बारे में जानना चाहिए क्योंकि अगर आप SIP Investment करने जा रहे है तब आपको इससे जुड़ी हर एक जानकारी पता होनी चाहिए और इसीलिए आज हम आपको अपने लेख में Types of SIP Investment के बारे में बताएंगे, जिससे आप अपने निवेश को सही तरीके से इन्वेस्ट कर पाएंगे और अच्छा रिटर्न भी पा सकते है।
Types of SIP Investment ( SIP इन्वेस्टमेंट कितने प्रकार के है? )
SIP Investment एक निवेश का अच्छा तरीका है जिसमे आप अपने पैसों को एक निश्चित समय के लिए इंबेस्ट करते है और जब वह समय पूरा हो जाता है तब आपको अच्छा रिटर्न मिलता है और इसका लाभ आज के समय में बहुत से लोग उठा रहे है और लाभ कमा रहे और आप भी SIP Investment करके अच्छा रिटर्न पा सकते है, जिसके लिए नीचे दिए गए SIP Investment के प्रकार के बारे में जानना जरूरी है:
1: Types of SIP Investment: Regular SIP
यह SIP Investment का सबसे ज्यादा प्रसिद्ध तरीका है जहां पर लोग अपने पैसों को एक निश्चित समय के लिए थोड़ा थोड़ा करके निवेश करते है और जब यह निवेश का समय पूरा होता है तब आपको अच्छा रिटर्न मिलता है, अगर आप भी निवेश करना चाहते है तो आप Return SIP भी कर सकते है जिसमे आप अपनी समय सीमा और तिथि का चयन कर सकते है और हर निश्चित समय जैसे 1 महीने, 3, महीने,6 महीने आदि समय तक पैसे का निवेश कर करके अंत में अच्छा निवेश पा सकते है।
2: Types of SIP Investment: Step-Up SIP
यह SIP Investment करने का दूसरा तरीका है और यह तरीका भी काफी पसंद किया जाता है क्योंकि इसमें आपको निवेश की राशि को तय हुई निश्चित समय में भी बढ़ा सकते है यानी की अगर आप अपने पैसा निवेश करते है और आपको वह राशि बढ़ानी है तब आप हर वर्ष के हिसाब से उसको 10% या 5% या जितना आप चाहे उतना बढ़ा सकते है जो की एक अच्छा तरीका है अगर आपकी income बढ़ रही है।
3: Types of SIP Investment: Flexible SIP
इस SIP Investment के नाम से ही आप समझ गए होंगे की इसका अर्थ है तो आपको बता दे की इसमें आप अपनी निवेश राशि को बड़ा और घटा कभी भी सकते है यह पूरा आप पर निर्भर करता है जिसमे आप अपनी आय के हिसाब से अपनी SIP को कम ज्यादा कर सकते है, लेकिन इसमें आपको ध्यान रखना है की आप यह प्रक्रिया SIP कटने से लगभग 10 दिन पहले कर ले।
PICK Of The Year 2024… इस शेयर में Value Unlocking की उम्मीद 🤑🫰… 💪FD से दोगुना रिटर्न देने की ताकत…
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 4, 2024
हर 7% की गिरावट पर SIP करें 💵… 1-3 साल के लिए ये 3 Targets👇#Trending #Reels #ViralVideos #AnilSinghvi #StockMarket #investment #ZeeBusiness #TradingTips… pic.twitter.com/XhXzoVHQuk
4: Types of SIP Investment: Trigger SIP
आपको बता दे की यह एक बेहतरीन तरीका है जिससे आप अपने SIP Investment को और भी ज्यादा बेहतर तरीके से कर सकते है और इसको अच्छे से मैनेज भी कर सकते है क्योंकि इसमें आपको यह फीचर दिया जाता है की आप अपने SIP का निवेश धन, समय सीमा या वैल्यूएशन को अपनी बनाई हुई कंडीशन के आधार पर सेट कर सकते है जैसे अगर आप का एनएवी निश्चित राशि से ऊपर जाता है तो आप उसको बढ़ा सकते है और SIP कर सकते है वहीं कम होता है तो बढ़ा सकते है या घटा सकते है यह सब आपके हाथ में होता है की आप किस तरह से अपनी Conditions को सेट करते है।
5: Types of SIP Investment: SIP With Insurance
यह भी एक SIP Investment का प्रकार है जिसमे आप इंश्योरेंस कंपनी के साथ SIP करते है और इसमें आपको कंपनी की तरफ से इंश्योरेंस कवर भी मिलता है, आपको बता दे की यह पूरा निर्भर करता है की आप किस Fund House में SIP करते है, आपके लिए यह अच्छा हो सकता है क्योंकि इसका इंश्योरेंस भी बढ़ता जाता है।
यह भी पढ़ें |
SIP Calculator के माधयम से आप भी SIP में निवेश करके बन सकते है करोड़पति, जाने कैसे?
Sip Investment In Hindi : Sip क्या है ? जाने कैसे करना है निवेश
जानें कैसे करें Retirement Planning, जिससे आपका बुढ़ापा आराम से कटे।
Share Market कैसे सीखें? 12 आशान तारिके
जानें 12 महीने चलने वाला बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी, 20+ तरीके | 2024