UBON J18 Future Pods: आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, भारत के जाने माने ऑडियो एक्सेसरीज़ ब्रांड यूबॉन ने नए ईयरबड्स, UBON जे18 फ्यूचर पॉड्स को लॉन्च कर दिया है। साथ ही भारत में ये अपनी तरह के पहले और खास फ्यूचर पॉड्स हैं, जिनमें बिल्ट-इन डिस्प्ले और टच कंट्रोल देखने को मिल जाता है। ये देखने में तो प्रीमियम नजर आते ही हैं साथ ही साथ इन्हें उपयोग करने का भी एक्सपीरियंस बेहद ही शानदार है।
यह अल्ट्रा-मॉडर्न डिवाइस अपने जोरदार फीचर्स के साथ अपना पसंदीदा म्यूजिक और कुछ भी सुनने के एक्सपीरियंस को पूरी तरह से बदलकर रख देने में सक्षम है। इनमें टच कंट्रोल, एक्टिव नॉयज कैंसिलेशन (ANC), एक स्लीक डिजाइन, मजबूत ऑडियो ड्राइवर और एक प्रभावशाली बैटरी लाइफ शामिल किया गया है, जोकि एक्सटेंडे प्ले टाइम मिल जाता है। तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
UBON J18 Future Pods Features
सबसे बेस्ट ऑडियो क्वालिटी
वैसे तो ये फ्यूचर पॉड्स वास्तव में वाइब को पार कर रहे हैं, किफायती होने के साथ-साथ बिग डैडी बेस के साथ ऑडियो क्वालिटी के साथ कोई समझौता नहीं कर रहे हैं। साथ ही UBON फ्यूचर पॉड्स स्मार्ट चार्जिंग केस के साथ आते हैं, जिसमें 1.45-इंच एलईडी टच-स्क्रीन डिस्प्ले है। इसके चार्जिंग केस के डिस्प्ले पर इनकमिंग कॉल, टेक्स्ट मैसेज, म्यूजिक प्लेबैक, सोशल मीडिया नोटिफिकेशन आदि दिखाई देंगे, इसके जरिए यूजर्स सेल्फी भी ले सकते हैं।
60 घंटे की लंबी बैटरी लाइफ
जानकारी के मुताबिक आपको बता दूं कि, यह एक्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन (ANC), एनवायर्नमेंटल नॉइज़ कैंसिलेशन और म्यूजिक इक्वलाइज़र सहित अलग अलग लिस्निंग मोड ऑफर करता है, जोकि आपके कॉलिंग और म्यूजिक एक्सपीरियंस को बेहतर बना देगा।
इसमें 60 घंटे के प्लेटाइम के साथ-साथ ये ईयरबड्स लंबी यात्राओं, सैर, जिम सेशंस और स्क्रीन पर काफी कुछ देखने आदि में आपका साथ देंगे। एक स्वाइप से यूजर्स आसानी से पॉड को अनलॉक कर सकता है और वीडियो देखते समय आप पॉड के डिस्प्ले के माध्यम से आसानी से प्ले और पॉज कर सकते हैं। इसके अलावा आप वॉलपेपर बदल सकते हैं और फोन के बिना म्यूजिक को कंट्रोल कर सकते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, UBON जे18 फ्यूचर पॉड्स के सेंटर में एक पॉवरफुल डायनेमिक ट्रांसड्यूसर है, जिसे UBON की सिग्नेचर सुप्रीम साउंड क्वालिटी प्रदान करने के लिए काफी ध्यान से इंजीनियर्ड किया गया है। साथ ही जे18 फ्यूचर पॉड्स अब UBON की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ-साथ पूरे भारत में अधिकृत रिटेल आउटलेट्स पर खरीदने के लिए आसानी से उपलब्ध हैं।
इन हेडफ़ोन को जो चीज़ अलग करती है वह है उनका एडाप्टिव ANC और ENC, जो इसे पहनने वाले के आसपास के माहौल के अनुसार प्रभावशाली तौर पर नॉयज कैंसिल करने के स्तर को काफी समझदारी से एडजस्ट करता है।
बड़ी स्क्रीन दिया गया है
वैसे तो Ubon J18 Future Pods में 1.45 Inch का डिस्प्ले दिया है, जोकि एक LED टच स्क्रीन है। इस स्क्रीन पर कॉल्स, म्यूजिक, सोशल मीडिया अपडेट आदि पर देख सकते हैं।
कहां से खरीद सकते हैं यह इयरबड्स
Ubon J18 Future Pods बिक्री के लिए मौजूद हैं, इसे Ubon की वेबसाइट और ऑथराज्ड डीलरशिप से खरीदा जा सकता है। साथ ही इस हेडफोन में ANC और ENC का उपयोग किया है, इसमें नॉइस कैंसिलेशन का फीचर भी दिया गया है।
UBON J18 Future Pods Price in India
अगर हम इस बड्स की कीमत की बात करे तो यह आपको सिर्फ 2499/- रुपये की कीमत पर Flipkart जैसे प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। इसके आलावा आपको यह भी बता दूं कि, UBON जे18 फ्यूचर पॉड्स अपनी तरह का अनूठा है और स्मार्ट गैजेट्स एक्सेसरीज़ बाजार में धूम मचा रहा है।
ये भी पढ़े:
भारत में लांच हुआ Noise Pop Buds, मिलेगी पूरे 50 घंटे की बैटरी लाइफ।
सिर्फ इतने में घर लाये धाकड़ साउंड वाले Wireless Bluetooth Speakers, जिससे घर बन जाएगा डीजे हाउस।
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit: Google