Ujjivan Small Finance Share Price: उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरो मे गुरुवार के दिन 2% की गिरावट देखने को मिली है, जिससे कारण इसके शेयर की प्राइस 54.51 रुपए हो गई है, इस गिरावट से पहले दिसम्बर तिमाही के नतीजे है, दरअसल, प्राइवेट बैंक तिमाही मे स्ट्रीट के अनुमान के अनुसार चूक गया है। इसके कुछ महीनो के नतीजे आपको नीचे दिये गए है, जिसमे इस बैंक के शेयरों का अच्छा प्रदर्शन देखनों को मिला है।
लगातार चार दिन से गिर रहा उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस का भाव
आपकी जानकारी के लिए बता दे की उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों मे पीछे कुछ 4-5 दिनों से गिरावट देखने को मिल रही है, जिस कारण इसके निवेशक काफी मायूश है, पिछले 4 दिन मे यह शेयर करीबन 7% तक टूटा है, लेकिन शेयर मार्केट मे ऐसा अक्सर चलता है, और अधिकतर जिस शेयर के अचानक भाव गिरते है, उसमे वृद्धि भी अचानक देखने को मिलती है, ऐसा एक्सपर्ट्स का मानना है, और अचानक वृद्धि निवेशको का काफी फायदा कराती है।
दिसम्बर तिमाही के नतीजे क्या है
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस ने 3QFY24 के लिए आंकड़े पोस्ट किए है, जो की उम्मीद से कम है। इसका PAT 3001 मिलियन रुपए पर आया है, जो सालाना आधार पर 2.3 प्रतिशत की वृद्धि और 8.4% की गिरावट को दर्शाता है। बैंक का सालाना आधार पर 23% तिमाही दर और तिमाही 4.4% की बढ़ोत्तरी के साथ 8.6 अरब रुपए रहा।
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस को लेकर ब्रोकरेज की राय
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस को लेकर ब्रोकरेज ने कहा, की बैंक NII के मोर्चे पर अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन इसके ऊंचे ओपेक्ष के कारण निराशा भी हुई है, ब्रोकरेज फार्म Centrum Broking ने FY24/FY25 के लिए अपनी आय को थोड़ा नीचे संशोधित किया है, और 64 रुपए के रिवाइज़ टार्गेट के साथ खरीदी को बनाए रखा।
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस ने पिछले 6 महीनो मे किया पैसा डबल
अभी के समय मे भले ही उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों मे गिरावट देखने को मिल रही है, लेकिन पीछे 6 महीनो मे इसने निवेशको को अच्छा खासा रिटर्न दिया है, क्योंकि बीते 6 महीनो मे इस कंपनी के शेयरों की कीमत मे 102% की तेजी देखने को मिली है, यानि जिस किसी ने इस मल्टीबैगर स्टॉक मे इन्वेस्ट किया था, उनका पैसा सिर्फ 6 महीनो मे डबल हो गया, और उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों का भाव बीते 1 साल मे 129% तक बढ़ गया है।
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस के शेयरों हाल
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक मे एसएंडपी बीएसई 500 इंडेक्स का एक कंपोनेट है। BSE एनालिटिक्स के मुताबिक, पिछले 6 महीने मे इसके शेयर मे 27% की वृद्धि और 1 साल मे 98% की वृद्धि देखने को मिली है। इसके अलावा उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस मे पिछले 2 वर्षो मे स्टॉक मे 187% की भरी वृद्धि मिली है, जिसकी वजह से निवेशको की काफी अच्छा रिटर्न मिला है, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों का 52 सप्ताह का प्राइस 62.99 रुपए और 52 वीक का लो प्राइस 22.75 रुपए है कंपनी की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी का मार्केट कैप 10684.72 करोड़ रुपए है।
नोट: यहा दी गई जानकारी मे सिर्फ कंपनी के शेयर की परफ़ोमेंस के बारे मे बताया गया है, यह किसी निवेश की सलाह नही है, धन्यवाद।
ये भी पढ़े:
Ultratech Share Price: अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के शेयर जल्द छु सकते है 10,000 का टार्गेट !
Trust Fintech IPO 2024: ट्रस्ट फिनटेक IPO अलॉटमेंट स्टेटस, लिस्टिंग डेट और GMP के बारे मे जानकारी !
Best Mutual Funds: 1 साल मे लोगो को दिया लगभग डबल पैसा, जाने टॉप 10 फंड की लिस्ट !
IPO Financing क्या है? आईपीओ से लोन लेने की क्या शर्ते है, जाने सम्पूर्ण जानकारी !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।