Unified Lending Interface ( ULI ): बैंकिंग सिस्टम से आज भी काफी सारे लोग अलग है, जो की बैंकिंग सेवाओं का लाभ नही उठा पा रहे है, ऐसे में बैंकिंग सेक्टर से जुड़े कई सारे काम किए जा रहे है जिससे की ज्यादा से ज्यादा लोग बैंकिंग सेक्टर से जुड़ सके और ऐसे में बैंकिंग सेक्टर में एक बड़े बदलाव के रूप में अब Unified Lending Interface ( ULI ) को शुरू करने की तैयारी चल रही है, जिसकी पायलेट परियोजना की शुरुवात पिछले साल हुई थी, लेकिन अब बहुत जल्द आपको यह देखने को भी मिल जायेगा।
Unified Lending Interface ( ULI ): से मिलेगा फटाफट लोन
आज के समय में हर किसी को पैसे की बहुत जरूरत पड़ती ही है, लेकिन कई बार पैसे न होने के कारण हमारे काफी सारे काम रुक जाते है लेकिन इसका एक अच्छा उपाय इंस्टेंट लोन है, जो की RBI अभी तक नही दे पा रहा था, लेकिन अब RBI
बहुत जल्द Unified Lending Interface ( ULI ) लेकर आने वाला है, जो की लोन के काम को आसान बना देगा और फटाफट लोन देने में कारगर होगा, जिसके लिए आपको ज्यादा समय बर्बाद करने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी और खासकर RBI के इस सिस्टम पर बिना किसी भय के हम आसानी से लोन ले पाएंगे।
Unified Lending Interface ( ULI ): अब UPI के बाद ULI लेकर आएगा क्रांति
आपकी जानकारी के लिए बता दे की RBI जिस तरह से UPI लेकर आया था, जिसके बाद से काफी सारे लोगो ने बैंकिंग सेक्टर को अपनाया था और UPI का प्रचलन बहुत तेजी से बढ़ा था और UPI एक क्रांति लेकर आया था बिल्कुल उसी तरह से अब RBI बहुत जल्द ULI लेकर आने वाला है, जिससे तुरंत लोन देने की सुविधा दी जायेगी, जो की हर एक को प्रभावित करेगी और यह भी संभवत एक क्रांति लेकर आएगी।
Unified Lending Interface ( ULI ): बिना डॉक्यूमेंट के मिलेगा लोन
आपको जानकर हैरानी होगी की जब हम लोन लेने जाते थे तो हमारा काफी सारा समय डॉक्यूमेंट देने में या ढूंढने में जाता था, क्योंकि हमको पूरा दस्तावेजों को ढूंढना पड़ता था और यही कारण से संस्थाएं भी हमको जल्दी लोन देने में असमर्थ रहती थी, लेकिन अब ULI की सहायता से तुरंत लोन तो मिलेगा ही मिलेगा लेकिन इसके लिए आपको किसी भी डॉक्यूमेंट के चक्कर में परेशान होने की आवश्यकता नही पड़ेगी।
ये भी पढ़े ! Personal loans: अब तक का सबसे सस्ता लोन, 5 लाख पर सिर्फ 10,624 रुपये की EMI !