Upcoming Best Skoda Cars: Skoda विश्व भर की एक पॉप्युलर कार मेकिंग कंपनी है जिसकी कारें दुनिया भर की सिक्योर और टॉप कारें में से एक है ऐसे में स्कोडा भारत के लिए भी कुछ नई कारों पर काम कर रहा है जो कुछ ही समय में अपने भारत में लॉन्च की जाएगी क्योंकि स्कोडा की कारों की दुनिया भर में मांग बहुत ज्यादा है।
स्कोडा द्वारा भारत में लॉन्च की जाने वाली नई कार में से कुछ कारें इलेक्ट्रोनिक भी होंगी इसके अलावा इनमें नई जैन कोडीयाक और न्यू Skoda Superb का नाम भी आ रहा है।
लेकिन इनमें से कुछ गाड़ियां भारत में पहले से ही बिक्री के लिए उपलब्ध हैं जिन्हें लोगों द्वारा बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है लेकिन अब स्कोडा अपनी नई कारों में एडवांस्ड फीचर्स लाने वाली है। जिससे आशा है कि स्कोडा की नई कारों की बिक्री में बहुत ज्यादा वृद्धि होगी और यदि स्कोडा द्वारा अपनी इलेक्ट्रॉनिक गाडियां लांच की जाएगी तो नॉर्मल सी बात है कि इनकी सेल्स में काफी तगड़े लेवल का बूम आएगा क्योंकि स्कोडा की गाड़ियां उनकी सिक्योरिटी और लूक डिजाइन के लिए ही जानी जाती है।
तो चलिए जान लेते हैं कि कौन-कौन सी गाड़ियां स्कोडा भारत में लॉन्च करने जा रही हैं स्कोडा की जानकारी के मुताबिक अभी तक स्कोडा ने तीन मॉडल्स लॉन्च करने की तैयारी कर रखी हैं।
New Skoda Superb
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि New Skoda Superb विश्व भर के मार्केट में पहले से ही बिक्री के लिए उपलब्ध है लेकिन भारत में यह बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है जिस कारण से स्कोडा अब भारत में भी इस गाड़ी की बिक्री के लिए लांच करेगी इन गाड़ियों में आपको AWD ड्राइव ट्रेन का ऑप्शन देखने को मिलता है जिसे सामान्य अर्थ है ऑल वहील ड्राइव।
लेकिन यह कहना मुश्किल है कि स्कोडा भारत में भी AWD ड्राइव ट्रेन के ऑप्शन के साथ अपनी गाड़ी को लॉन्च करेगी और इसके बारे में कंपनी द्वारा कोई भी जानकारी नहीं दी गई है कि वह कौन सी ड्राइव ट्रेन के साथ इंडिया में अपनी गाड़ी लांच करेगी।
New Skoda Kodiaq
इंटरनेट पर बताई जा रही जानकारी के मुताबिक न्यू स्कोडा कोडियाक को जून 2024 के आसपास भारत में लॉन्च किया जाएगा जिसके लिए इस गाड़ी पर स्कोडा कंपनी कम कर रही है. इसमें आपको 1.5 लीटर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन जिसकी शक्ति 150 PS होगी | 2 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन ( 204 PS की शक्ति के साथ ) 2 लीटर डीजल इंजन भी उपस्थित हैं इसमें आपको 5 और 7 सीटर दोनों वेरिएंट देखने को मिलेंगे। इसकी लुक और डिजाइन काफी आकर्षित है।
New Skoda Enyaq EV
Skoda Enyaq एक इलेक्ट्रॉनिक गाड़ी हैं जो पहले से ही विश्वभर के मार्केट में सीलिंग के लिए उपलब्ध है लेकिन स्कोडा कंपनी द्वारा इसे भारत में कुछ ही समय बाद लांच किया जाएगा आपकी जानकारी के लिए बता देंगे skoda Enyaq तीन बैटरी के वेरिएंट बेस में उपलब्ध है बताया जा रहा है कि इंडिया में इसका सबसे छोटा बेस मॉडल जो 52KWH और 58KWH बैटरी पैक जो 340, 390 किमी रेंज देता है लॉन्च किया जायेगा।
इसमें आपको ESC ( इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल), TPMS ( टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम), ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन के आलावा 9 एयर बैग जैसे फीचर्स सुरक्षा के लिए दिए गए हैं इसमें सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया हैं ताकि इलेक्ट्रॉनिक होने के कारण इसमें किसी प्रकार के खतरे न देखने को मिले।
यह भी पढ़ें |
Hardik Pandya Cars Collection 2024 | यह है, दुनिया के बेहतरीन Luxury Cars के मालिक |
Virat Kohli Car Collection in 2024| दुनिया के बेहतरीन Luxury Cars के मालिक हैं |