UPI transaction limits: आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, UPI की मदद से आज के समय में पैसा ट्रांसफर करना आसान हो गया है। कोई भी UPI की मदद से क्यूआर कोड स्कैन करके आसानी से एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर सकता है।
Paytm, PhonePe और Google Pay जैसे ऐप का उपयोग करके छोटा से लेकर बड़ा अमाउंट तक ट्रांसफर किया जा सकता है। एक दिन में आप एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में कितना पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं, इसकी एक लिमिट है।
इसके आलावा नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के अनुसार, एक व्यक्ति एक दिन के दौरान 1 लाख रुपये UPI से ट्रांसफर कर सकते हैं। गूगल पे, Paytm और PhonePe का उपयोग ज्यादातर लोग UPI ट्रांसफर के लिए कर रहे हैं। ऐसे में इन प्लेटफॉर्म पर भी मैक्सिमम ट्रांसफर की लिमिट तय की गई है, जिस कारण आप अधिकतम अमाउंट ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं। तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
1 लाख रुपये तक कर सकते हैं लेने -देन
आपको बताते चले कि, भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (National Payments Corporation of India) UPI के माध्यम से लेन-देन की एक सीमा तय करता है। NPCI के मुताबिक, कोई भी UPI यूजर किसी व्यक्ति को एक दिन में 1 लाख रुपये का तक पेमेंट कर सकता है। कैपिटल मार्केट, इश्योरेंस और बिजनेस ट्रांजेक्शन पर UPI की लिमिट 2 लाख रुपये है।
पर्सन टू पर्सन UPI ट्रांजैक्शन
जानकारी के मुतबिक, P2P UPI ट्रांजैक्शन के लिए हर बैंक अपनी अलग शर्त रख सकता है। उदाहरण के लिए एचडीएफसी बैंक P2P (Person to Person) और P2M (Person to Merchant) यूपीआई ट्रांजैक्शन के लिए 1 लाख रुपये लिमिट या 20 ट्रांजैक्शन की लिमिट सेट करता है। यह लिमिट 24 घंटे के लिए तय की गई है।
नियमों के मुताबिक, रोजाना 20 यूपीआई ट्रांजैक्शन किए जा सकते हैं। इसके बाद यूजर को ट्रांजैक्शन शुरू करने के लिए 24 घंटे तक इंतजार करना होगा। थर्ड-पार्टी UPI ऐप के लिए केवल 10 ट्रांजैक्शन की अनुमति है।
IPO के लिए 5 लाख की लिमिट
अगर हम बात करें IPO बुक करने या RBI रिटेल डायरेक्ट स्कीम के तहत पेमेंट करने के लिए UPI ट्राजैक्शन की लिमिट 5 लाख रुपये है। इसके अलावा भारतीय रिजर्व बैंक ने बीते साल दिसंबर में अस्पतालों और शैक्षणिक संस्थानों को UPI पेमेंट के लिए ट्रांजैक्शन की लिमिट बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी थी।
वहीं NPCI ने अपने सर्कुलर में कहा था कि अस्पतालों और शैक्षिक सेवाओं प्रति लेनदेन यूपीआई लिमिट बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी गई है। यह लिमिट केवल वैरिफाईड व्यापारियों पर लागू होगी।
अलग-अलग बैंक में हो सकती है अलग लिमिट
इसके आलावा आपको यह भी बता दें कि, पर्सन टू पर्सन UPI ट्रांजैक्शन लिमिट एक लाख रुपये है। लेकिन कई बैंक इसके अनुमति नहीं देते हैं। दरअसल, हर बैंक अपने हिसाब से UPI Limit सेट करता है। ICICI बैंक की वेबसाइट के अनुसार, “NPCI की ओर से निर्धारित उपर लिमिट 1 लाख रुपये प्रति ट्रांजैक्शन है।
ऐसे में थर्ड पार्टी एप्लीकेशन के जरिए 24 घंटे में केवल 10 ट्रांजैक्शन ही किया जा सकता है, जिससे अधिक के लेन-देन के लिए आपको पहले ट्रांजैक्शन से 24 घंटे का इंतजार करना पड़ेगा।
ये भी पढ़े:
UPI Payment Cashback: UPI Payment करने पर ये Apps दे रही है अपने यूजर को जबरदस्त Cashback, जाने कैसे
Internet के बिना भी UPI Payment कर सकते है, जाने कैसे? Internet Ke Bina UPI Payment Kaise Kare
UPI Market: UPI मे किए जाएंगे कुछ बदलाव, जिसके कारण फोन पे और गूगल पे पर गिरेगी गाज !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit: Google