Urfi javed Lizard Dress: आज के जनरेशन के लिए उर्फी जावेद किसी परिचय की मोहताज़ नहीं। जब भी वे घर से बाहर निकलती हैं, तो अपने अतरंगी और अजब-गजब ड्रेसिंग सेंस के लिए चर्चा का विषय बन ही जाती है। इसके आलावा उर्फी जावेद की सोशल मीडिया पर अच्छी फैन फॉलोइंग भी हैं। वह चाहे कैसी भी वीडियो और फोटो डालें, उनके पोस्ट पर ढेरों लाइक आते हैं।
“एलएसडी 2′ की एक्ट्रेस मुंबई की सड़कों पर भी कभी कुछ भी पहन कर निकल आती हैं। ऐसा ही एक कारनामा उन्होंने एक बार फिर किया है। उर्फी जावेद इस बार एक ऐसी ड्रेस पहनकर सामने आईं कि उन्हें देख लोग अपनी आंखें मलते रह गए। जिस किसी ने भी इस वीडियो को देखा वो दंग रहा गया।
उर्फी ने पहनी अजीबों-गरीब ड्रेस
दरअसल, उर्फी जावेद एक इवेंट में शामिल हुई, जिसमे उन्होंने अपने फैशन से सबको दीवाना बना दिया। वह हमेशा अपने खुराफाती दिमाग से सबको परेशान कर देती हैं। इस बार उन्होंने व्हाइट शॉर्ट गाउन पर एक जिंदा छिपकली को लिपटाकर ले आईं।
उनकी ड्रेस पर ये बड़ी सी हरे रंग की छिपकली लिपटी हुई हरकत कर रही थी, इसे देखकर कोई भी डर जाएगा। उर्फी की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें, तो इस साल उनकी पहली मूवी ‘एलएसडी 2’ रिलीज हुई थी। वहीं, हाल ही में उनका शो ‘फॉलो कर लो यार’ शुरू हुआ है, जिसमें उनकी लाइफ की अनदेखी झलक देखने को मिलेगी।
पैपराजी ने बताया मगरमच्छ
इस ड्रेस को पहनकर जब उर्फी जावेद इवेंट में पहुंची तो पैपराजी ने उनकी ड्रेस को देखकर हैरानी जताई। एक कैमरामैन ने बोला- ये मगरमच्छ है क्या? उर्फी ने जवाब दिया नहीं भई ये छिपकली है जो मेरे सीने पर चल रही है। पैपराजी ने कहा- छिपकली के मजे हैं। वो लोग एक्ट्रेस से उनके अजीबो-गरीब फैशन को लेकर दिलचस्प सवाल पूछने लगे।
इसके आलावा उर्फी की अतरंगी ड्रेसिंग सेंस देख लोगों ने उन पर जमकर कमेंट किया है। किसी ने उनकी तारीफ की, तो किसी ने उन्हें ट्रोल किया। एक ने लिखा, ‘उर्फी की क्रिएटिविटी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘इनका तो कोई जवाब नहीं।’ वहीं, ट्रोल करने वालों में एक ने कमेंट किया, ‘गिरगिट के ऊपर छिपकली है।’
Hello friends, its great post on the topic of teachingand fully defined, keep
it up all thhe time. https://glassiindia.Wordpress.com