VI Unlimited 5G Plan: मुंबई में Vi ने अपनी 5G सेवाओं को आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स के लिए अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर पेश किया है, जिससे यूजर्स बिना किसी डेटा लिमिट के हाई-स्पीड इंटरनेट का बेनिफिट ले सकेंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Vi के 5G प्लान्स 299 रुपये से शुरू हो रहे हैं, जबकि पोस्टपेड ग्राहकों के लिए यह सर्विस 451 रुपये के प्लान में मिलेगी। फिलहाल, यह सुविधा सिर्फ मुंबई में उपलब्ध है, लेकिन कंपनी जल्द ही अन्य शहरों में भी 5G नेटवर्क को विस्तार करने की तैयारी चल रही है, तो आइये इसके बारे में जानते है।
Vi के सबसे सस्ते 5G प्लान्स
टेलिकॉमटॉक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Vi अपने चुनिंदा प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स पर अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर कर रही है। प्रीपेड यूजर्स के लिए 5G प्लान्स 299 रुपये से शुरू हो रहे हैं। पोस्टपेड यूजर्स को अनलिमिटेड 5G का फायदा उठाने के लिए 451 रुपये का प्लान लेना होगा। यह ऑफर फिलहाल केवल मुंबई के यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
VI ने मुंबई में शुरू की 5G सर्विस
वोडाफोन आईडिया (Vi) ने अपनी नई 5G सर्विस की घोषणा करते हुए अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर एक मैसेज शेयर कर लिखा है-“Vi 5G के साथ लाइटनिंग-फास्ट कनेक्टिविटी’ और ‘कम्युनिकेशन की अगली पीढ़ी में आपका स्वागत।”
इसके साथ ही इस पेज पर एक मार्केटिंग कैरोसेल (एक ऐसा विज्ञापन प्रारूप है जो एक ही विज्ञापन में कई छवियों या वीडियो को एक साथ दिखाता है) भी है, जो कंपनी की 5G कनेक्टिविटी के लाभ और अन्य डिटेल को हाइलाइट करता है।
यह प्लान इतना खास क्यों
Vi का यह 5G ऑफर जियो और एयरटेल से थोड़ा अलग है। जहां जियो और एयरटेल केवल 2GB डेली डेटा प्लान वाले यूजर्स को अनलिमिटेड 5G दे रहे हैं, वहीं Vi 1GB डेली डेटा प्लान पर भी यह सुविधा दे रहा है। यानी यदि आप Vi के 5G नेटवर्क से कनेक्टेड हैं, तो आपके डेटा खत्म होने की चिंता नहीं होगी।
फास्ट इंटरनेट से मिलेगी मदद
दरअसल, 5G आने के साथ ही कंपनी ने घोषणा कर दी है कि वह नेटवर्क को मजबूत करने के लिए जरूरी कदम उठाने जा रही है। बढ़ती डिमांड को ध्यान में रखते हुए इनका यूज किया जाएगा। आपको रियल टाइम क्लाउड एक्सेस और स्ट्रीमिंग का ऑप्शन भी दिया जाता है। बीते 12 महीनों में वोडाफोन ने काफी ज्यादा फंड की इकट्ठा किया है। कैपिटल बढ़ाने में भी कंपनी को काफी मदद मिली है।
ये भी पढ़े ! BSNL ने लांच किया लंबी वैलिडिटी वाला जबरदस्त रिचार्ज प्लान, इस प्लान के आगे Jio-Airtel ने भी टेके घुटने