Vivo V30 Lite 4G: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, स्मार्टफोन के निर्देशक Vivo ने सभी हाल ही में V30 Lite 5G को कुछ मार्केट्स में लॉन्च किया है। अब Vivo की कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 4G वेरिएंट भी लॉन्च कर दिया है। इसको Vivo V30 Lite 4G के नाम से लॉन्च किया गया है। इसमें 120z रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। साथ ही इस स्मार्टफोन में 80w की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। तो चलिए इसके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानते है।
Vivo V30 Lite 4G Specifications
Sr no. | Category (केटेगरी) | Specification (स्पेसिफिकेशन) |
1. | General (सामान्य) | Android v14 |
2. | Display (डिस्प्ले) | 6.67 inches, 1080 x 2400 px, 120 Hz Display with Punch Hole |
3. | Camera (कैमरा) | 50 MP + 2 MP Dual Rear & 8 MP Front Camera |
4. | Technical (तकनिकी) | Snapdragon 685, Octa Core, 2.8 GHz Processor |
5. | Connectivity (कनेक्टिविटी) | Dual Sim, 3G, 4G, VoLTE, Wi-Fi |
6. | Battery (बैटरी) | 4800 mAh Battery with 80W Fast Charging |
5. | Storage (स्टोरेज) | 8 GB RAM, 128 GB inbuilt |
डिस्प्ले (Display)
Vivo V30 Lite 4G स्मार्टफोन में 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67 इंच की Full HD Plus डिस्प्ले के साथ लांच की गई है। यह स्मार्टफोन पंच-होल स्टाइल वाली यह स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 1200हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट तथा 1200निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।
प्रोसेसर (Processor)
Vivo के नाय स्मार्टफोन Vivo V30 Lite में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 685 ऑक्टा कोर प्रोसेसर पर लॉन्च हुआ है। और यह 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना चिपसेट है जो 2.8गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है।
रैम और स्टोरेज (RAM & Storage)
Vivo V30 Lite 4G स्मार्टफोन में 8GB RAM मैमारी के साथ बाजारों में आया है। इस स्मार्टफोन में 8GB वचुर्अल रैम दी गई है जो 8GB फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 16GB RAM की पावर देती है। यह मोबाइल 1TB माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट करता है।
कैमरा (Camera)
इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन कैमरा दिया गया है जो 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर के साथ काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है।
बैटरी (Battery)
पावर बैकअप के लिए Vivo V30 Lite 4G स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी सपोर्ट दिया गया है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन को 80W फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है।
Fiyat performans canavarı Vivo V30 Lite 4G tanıtıldı! İşte özellikleri
— ShiftDelete.Net (@shiftdeletenet) April 5, 2024
🔗 https://t.co/b9lR4xkUBs pic.twitter.com/VJpNKNeBud
Vivo V30 Lite 4G Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, Vivo V30 Lite 4G को 8GB RAM और 256 GB Storage ऑप्शन भी देखने को मिल जाता है। इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग 22,556 रुपये (RUB 24,999) हैं। इसे क्रिस्टल ब्लैक और क्रिस्टल ग्रीन कलर ऑप्शन में तैयार किया गया है। आपको बताते चले कि, Vivo V30 Lite 4G में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।
ये भी पढ़े:
Apple iPhone 16 Pro Max के लीक हुई कवर, पिल-शेप्ड रियर कैमरा सेटअप भी दिया गाय है !
iphone 13 Flipkart Sale: फिर सस्ता हुआ iPhone 13, अब सबके बजट में आया फ़ोन !
6000mAh बैटरी और 256GB स्टोरेज के साथ Honor X7b 5G ने भारत दी दस्तक, पढ़े पूरी जानकारी !
अरे बाप रे ! इतने कम पैसों में घर ले जा सकते है OnePlus 11 5G स्मार्टफोन, फटाफट कर लें बुकिंग
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।