Vivo V30 pro or Vivo V30 Launch: अगर आप भी अपने पुराने फोन से परेशान हो चुके हैं क्योंकि उसका कैमरा उतना अच्छा नहीं है जितना की आप चाहते हो.. और आप एक नया फोन लेने की तलाश में है लेकिन आपको कंफ्यूजन है की कोनसी कंपनी का कौन सा फोन लिया जाए क्योंकि आजकल हर एक फोन मे जबरदस्त फीचर्स आने लगे है.
लेकिन आपको एक हाई क्वालिटी कैमरे वाले फोन की तलाश है तो घबराइये मत क्योंकि हम आपके लिए दो ऐसे फोन्स के बारे मे जानकारी लेकर आये है जिन्हे vivo कंपनी द्वारा हालही मे लॉन्च किये गए है..
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि vivo कंपनी ने मार्केट में मिडरेँज सेगमेंट मे Vivo V30 सीरीज लॉन्च कर दी है जिसमे दो फ़ोन्स Vivo V30 और Vivo V30 pro शामिल किये गए है और इनमे काफ़ी जबरदस्त और गजब के फीचर्स दिए गए है अगर इनकी कैमरा क्वालिटी की बात करें तो यें काफ़ी एडवांस लेवल की है।
तो चलिए बिना किसी देरी के इन फ़ोन्स के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में जान लेते हैं और इसी के साथ उनके प्राइसेज पर भी नजर डालेंगे अर्थात इनके बारे में पूरी डिटेल से जानकारी प्राप्त कर लेते हैं…
Vivo V30 pro or Vivo V30 Specification
Vivo V30 Specification
इस फोन मे आपको 6.78 इंच का AMOLED फुल एचडी स्क्रीन दिया गया है जो यूजर्स के दृश्य एक्सपीरियंस को बढ़ाता है इसी के साथ 120 HZ का रिफ्रेश रिटर्न्स मिलता है अगर बात करें पिक ब्राइटनेस की तो इसमें 2800 निट्स की पिक ब्राइटनेस दी गई है इसी के साथ इसमें 2800×1260 का बेहरीन पिक्सल रेगुलेशन दिया गया है और 5000 mAh की बैटरी power दी गयी है।
किसी भी फोन की क्वालिटी उसके प्रोसेसर पर डिपेंड करती है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की Vivo V30 मे Qualcomm snapdragon 7 gen 3 का प्रोसेसर दिया गया है।
Vivo V30 pro Specification
Vivo V30 pro मैं भी आपको 6.78 इंच का अमोलेड फुल स्क्रीन मिलता है और इसमें भी आपको 120 हर्टज का रिफ्रेश रेट मिलता है यदि बात करें इसकी पिक ब्राइटनेस की तो इसमें भी आपको 2800 निट्स का पिक ब्राइटनेस मिलता है 5000 एमएच बैटरी के साथ 80W का फास्ट चार्जिंग ऑप्शन भी मिलता है।
यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 5G प्रोसेसर पर काम करता है।
Vivo V30 pro or Vivo V30 Camera Specification
दोनों फोंस में कैमरा स्पेसिफिकेशंस बिल्कुल सेम है क्योंकि दोनों फोंस में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे 50 एमपी का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 50 MP का Sony IMX920 प्राइमरी कैमरा सेंसर और 50 MP का 2x टेलीफ़ोटो सेंसर दिया गया है और users के एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए फ्रंट कैमरा भी 50 एमपी का दिया गया है।
Vivo V30 pro or Vivo V30 Price In India
Vivo V30 Price
आपकी जानकारी के लिए बता दे की Vivo V30 को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसमें पहले वेरिएंट में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत 33,999 रु. है और दूसरा वेरिएंट जिसमें 8GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज दी गई है उसकी कीमत 35,999 रु. है अगर बात करें इसके बेस्ट वेरिएंट की जिसमें 12gb रैम और 256 जीबी स्टोरेज दी गई है तो उसका प्राइस 37,999 रु. है।
Vivo V30 pro Price
यदि बात करें Vivo V30 pro की तो इसमें भी दो वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं यदि बात करें पहले वेरिएंट की जिसमें 8GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज है तो उसका प्राइस 41,999 रु. तय किया गया है और दूसरा वेरिएंट जिसमें 12gb रैम और 512 जीबी स्टोरेज मिलती है उसका प्राइस 46,999 रु. रखा गया है और उनकी सीलिंग 14 मार्च को फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।
Vivo V30 pro or Vivo V30 Features
फीचर्स (Features) | Vivo V30 | Vivo V30 pro |
डिस्प्ले | 6.78 इंच AMOLED | 6.78 इंच AMOLED |
रिफ्रेश रेट | 120 HZ | 120 HZ |
प्रोसेसर | Qualcomm snapdragon 7 Gen 3 | मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 5G |
बैटरी पावर | 5000 mAh | 5000 mAh |
Price | 33,999 35,99937,999 | 41,99946,999 |
फ़्रंट कैमरा | 50 MP | 50 MP |
प्राइमरी सेंसर | 50MP Sony IMX920 | 50MP Sony IMX920 |
लॉन्च वेरिएंट | 3 | 2 |
ये भी पढ़े:
Realme 12 Series के 2 नये फोन Realme 12 Plus 5G और Realme 12 5G हो गए लॉन्च, यहाँ जाने कीमतें और फीचर्स!
Lava Blaze Curve 5G स्मार्टफोन दमदार प्रोसेसर और 16GB RAM के साथ हुई लॉन्च, जानें पूरी जानकारी !
Nothing Phone 2a Price In India: लॉन्च से पहले 6 हजार का मिल रहा बंपर डिस्काउंट, अभी करे बुकिंग !
Realme Narzo 70 Pro 5G: Realme लेके आ रहा है, इशारों पे काम करने वाला फोन, जाने कब होगा लांच !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit – Google Image