Vivo X100 Pro VS Honor Magic 6 Pro: वैसे तो Honor ने अपने Honor 200 स्मार्टफोन सीरीज के साथ अब एक नए Phone Honor Magic 6 Pro को लॉन्च कर दिया गया है। दरअसल, हाई-एंड फोन्स के बाजार में पहले से ही Samsung, Apple और Google का दबदबा रहा है।
इसलिए यहाँ Honor Magic 6 Pro को सीधी टक्कर Vivo X100 Pro से मिल रही है। लेकिन आज हम आपको दोनों ही फोन्स की तुलना करने वाले हैं, इन दोनों ही फोन्स बेहतर कौनसा है। तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
Vivo X100 Pro VS Honor Magic 6 Pro Specifications
Display and Design
Honor Magic 6 Pro स्मार्टफोन को अगस्त में लॉन्च किया गया है। इस फोन को एक यूनीक डिजाइन में लांच किया गया है और इस फोन का कैमरा मॉड्यूल भी बेहतरीन है। इसके अलावा Vivo X100 Pro स्मार्टफोन में सन हालो डिजाइन मिलता है, यह आपको कैमरा मॉड्यूल पर मिलता है।
डिस्प्ले की बात करें तो Magic 6 Pro स्मार्टफोन में एक 6.8-इंच की AMOLED LTPO डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। वहीं, Vivo X100 Pro में एक 6.78-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है, इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है।
Performance and Camera
Honor Magic 6 Pro स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है, इस फोन में एक 12GB रैम मिलती है। इसके अलावा फोन में 512GB स्टॉरिज मिलती है। जबकि, Vivo X100 Pro में MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर मिलता है। इस फोन में 16GB रैम और 512GB स्टॉरिज मिलती है।
फोटोग्राफी के लिए Honor Magic 6 Pro स्मार्टफोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें एक 50MP का मेन कैमरा OIS के साथ, एक 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है।इसके अलावा फोन में एक 180MP का पेरिस्कोप कैमरा मिलता है।
वही, Vivo X100 Pro की बात करें तो इस फोन में एक 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में Zeiss Lens मिलते हैं। फोन में एक पेरिस्कोप और टेलीफोटो लेंस भी मिलता है। Vivo X100 Pro स्मार्टफोन में एक Vivo V3 चिप भी मिलती है।
Battery and Charging Saport
पवार बैकअप के लिए Honor Magic 6 Pro स्मार्टफोन में 5600mAh की बैटरी के साथ 80W की Fast Wired Charging मिलती है। वहीं, Vivo X100 Pro स्मार्टफोन में पवार बैकअप के लिए 5260mAh की बैटरी के साथ 100W की Fast Wired Charging मिलती है।
ये भी पढ़े ! Instagram Reels Phone: अब रील्स बनाने में आएगा और मज़ा, ये 5 कैमरा फोन दे रही हाई क्वालिटी पिक्चर !