Vivo Y200 GT: आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, स्मार्टफोन मेकर कंपनी Vivo ने अपने Y सीरीज के तहत अपने दो नए हैंडसेट्स घरेलू बाजार चीन में लॉन्च कर दिया है। इन लेटेस्ट फोन को Y200t और Y200 GT के दो वेरियंट शामिल है। इस स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 12GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 512GB में लॉन्च किया गया है।
लेकिन आज हम सिर्फ Vivo के Y सीरीज के तहत अपने स्मार्टफोन यानी Vivo Y200 GT के बारे में जानेंगे। आखिर क्या ये सच में सैमसंग जैसे बड़े-बड़े स्मार्टफोन को टक्कर देगा। तो चलिए इसके तगड़े फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानते है।
Vivo Y200 GT Specifications
Sr no. | Category (केटेगरी) | Specification (स्पेसिफिकेशन) |
1. | General (सामान्य) | Android v14 |
2. | Display (डिस्प्ले) | 6.78 inches, 1260 x 2800 px, 144 Hz Display with Punch Hole |
3. | Camera (कैमरा) | 50 MP + 2 MP Dual Rear & 16 MP Front Camera |
4. | Technical (तकनिकी) | Snapdragon 7 Gen3, Octa Core, 2.63 GHz Processor |
5. | Connectivity (कनेक्टिविटी) | Dual Sim, 3G, 4G, 5G, VoLTE, Wi-Fi, NFC, IR Blaster |
6. | Battery (बैटरी) | 6000 mAh Battery with 80W Fast Charging |
5. | Storage (स्टोरेज) | 12 GB RAM, 512GB inbuilt |
Vivo Y200 GT Display
Vivo Y200 GT स्मार्टफोन में 6.78-इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो 1.5K रिजॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। फोन के डिस्प्ले का रेजलूशन 1220 x 2712 पिक्सल है।
Vivo Y200 GT Processor
Vivo Y200 GT मेंब्रांड ने क्वॉलकॉम का पावरफुल स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट लगाया है। इस समर्टफोने में Android 14 पर बेस्ड OriginOS 4 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।
Vivo Y200 GT Storage
डाटा को स्टोर करने के लिए Vivo Y200 GT में 12GB RAM और 512GB inbuilt तक इंटरनल स्टोरेज फीचर दिया गया है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड नहीं किया जा सकता है।
Vivo Y200 GT Battery
यदि हम इस मोबाइल फ़ोन की बैटरी की बात करे तो इसमें 6,000mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है। स्मार्टफोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
Vivo Y200 GT Camera
फोटोग्राफी के लिए Vivo Y200 GT स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा देखने को मिलेगा। इसके बैक पैनल पर 50MP मेन सेंसर, 2MP डेप्थ सेंसर तथा 2MP मैक्रो लेंस मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP फ्रंट कैमरा मिलता है।
6,000mAh बैटरी, 12जीबी रैम वाले Vivo Y200 GT, Y200t स्मार्टफोन चीन में लॉन्च, जानें फुल डिटेल#VivoY200GT #VivoY200t @Vivo_India #Vivo https://t.co/MinKES5IWA
— 91mobilesHindi (@91mobilesHi) May 21, 2024
Vivo Y200 GT Price in India
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, इस स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 12GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 512GB में लॉन्च किया गया है।
Vivo Y200 GT के इस स्मार्टफोन के बेस वैरियंट की कीमत 1,599 युआन, यानि की भारतीय रुपयों में 18,413 रुपये, दूसरा 1,799 युआन लगभग 20,717 रुपये, तीसरा 1,999 युआन करीब 23,020 रुपये और टॉप ऑप्शन 2,299 युआन करीब 26,474 रुपये में लॉन्च हुआ है। यदि आपका भी बजट अंदर 30,000 रूपये यही तो ये आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।
ये भी पढ़े:
Best Samsung Phones in 2024: नए फीचर्स के साथ घर लाये सैमसंग का ये किफायती स्मार्टफोन।
200MP कैमरा 16GB RAM समेत कई तगड़े फीचर्स के साथ लांच हुआ VIVO X100 Ultra स्मार्टफोन।
12GB रैम, 5500mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ लांच हुआ OPPO K12x स्मार्टफोन।
6000mAh की बड़ी बैटरी के साथ जल्द लांच होगा Samsung Galaxy M35 फ़ोन।
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।