WhatsApp Auto Saving Features: व्हाट्सएप का इस्तेमाल आज दुनियाभर में किया जा रहा है। इसमें लोग इंडिविजुअल लोगों से चैट करते हैं और ग्रुप्स में भी बातें करते हैं। हर दिन आपको WhatsApp पर कई लोग वीडियोज और फोटोज भेजते हैं।
इससे फोन का स्पेस काफी भर जाता है। सबसे जरूरी बात कि इनमें से कई डाटा का काम भी नहीं होता है। इसमें गुड मॉर्निंग, गुड नाइट, सोशल जैसे कई टॉपिक्स के वीडियोज और फोटो शामिल होते हैं।
अब WhatsApp में ऐसा फीचर है कि ये डाटा खुद ब खुद ही डाउनलोड हो जाता है। ऐसे में आपके फोन का स्पेस भरने लगता है। ऐसे में अगर आप चाहें तो इस ऑटो डाउनलोड को आप बंद भी कर सकते हैं, तो आइये इसे कैसे बंद करना है, उसे स्टेप-बाय-स्टेप आगे बता रहे हैं।
WhatsApp पर मीडिया विजिबिलिटी क्या है
यूजर्स की इस समस्या को ध्यान में रखते हुए व्हॉट्सऐप ने अपने लेटेस्ट अपडेट एक खास फीचर जोड़ा है। इस फीचर का नाम Media visibility फीचर है। इस फीचर की मदद से व्हॉट्सऐप पर आने वाले मीडिया कंटेंट (फोटो, विडियो,GIF) को रेगुलेट कर सकेंगे, जिसकी वजह से वह सीधे यूजर्स की फोन गैलरी में नजर नहीं आएंगी।
कैसे डिसेबल करें सेटिंग
- इसके लिए सबसे पहले अपना WhatsApp Open करें।
- इसके बाद ‘थ्री डॉट्स’ पर टैप करें और सेटिंग में जाएं
- अब चैट्स पर टैप करें।
- यहां चैट सेटिंग के अंदर मीडिया विजिबिलिटी ऑप्शन मिलता है, जिसे ऑफ कर देना है।
- मीडिया विजिबिलिटी बंद होने के बाद अपने आप कोई भी फाइल डाउनलोड नहीं होगी।
स्पेसिफिक चैट और ग्रुप के लिए प्रोसेस
- सबसे पहले व्हाट्सएप में उस चैट या ग्रुप को खोलें, जिसमें मीडिया फाइल्स को खुद ही डाउनलोड होने से बंद करना चाहते हैं।
- इसके बाद ऊपर दाई तरफ दी गई तीन डॉट्स पर क्लिक करें।
- फिर व्यू कॉन्टैक्ट या ग्रुप इंफो के विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद मीडिया विजिबिलिटी पर क्लिक करें और नहीं के ऑप्शन का चुनाव करें, फिर ओके पर क्लिक करें।
- इस सेटिंग को करने के बाद किसी खास व्यक्ति या ग्रुप के जरिए आने वाली मीडिया फाइल्स को खुद ही डाउनलोड होने से रोका जा सकता है। इसके साथ ही इससे फोन की स्टोरेज भरने से बचेगी।
ये भी पढ़े ! WhatsApp ले के आ रहा ये कमाल का फीचर्स, करोड़ों यूजर्स के होंगी डिमांड पूरी