WhatsApp New Feature: देश की पॉपुलर मेसेंजर ऐप WhatsApp ने पूरा किया अपने करोड़ो यूजर का सपना। Meta का यह नया इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया भर में लोकप्रिय है। कुछ समय पहले ही Meta कंपनी ने अपनी तरफ से एक और डिफॉल्ट चैट थीम फीचर पर काम कर रही है, जिसके लिए WhatsApp यूजर बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे।
कंपनी डिफॉल्ट चैट थीम फीचर में बड़ा बदलाव करने जा रही है। कंपनी ने इस नए फीचर के आने के बाद यूजर्स के पास ऐप के थीम को बदलने के लिए कई कलर ऑप्शन मिलेंगे, जोकि सभी WhatsApp यूजर के लिए बहुत खास रहने वाला है।
डिफॉल्ट थीम फीचर क्या है
WhatsApp के हर फीचर और अपडेट पर बारीकी से नजर रखने वाली कंपनी WABetaInfo ने अपनी रिपोर्ट में बड़ा दावा किया है। WABetaInfo ने बताया है कि नए फीचर की वजह से प्लेटफॉर्म पर यूजर्स का अनुभव बदल जाएगा। WABetaInfo के मुताबिक, नए फीचर के तहत यूजर्स चैट विंडोज में अपने पसंदीदा रंग के बबल का इस्तेमाल कर सकेंगे।
यहाँ तक कि Android यूजर्स को वाट्सऐप का यह नया फीचर जल्द मिलने की संभावना है। WABetaInfo की नई रिपोर्ट की मानें तो इस चैट डिफॉल्ट थीम वाले फीचर को Android के लेटेस्ट बीटा वर्जन 2.24.17.19 में देखा गया है। इसके बाद यूजर्स के मैसेज बबल के कलर के साथ-साथ ऐप का डिफॉल्ट थीम भी बदल जाएगा। हालांकि, स्क्रीनशॉट में ऐप के किसी कलर को नहीं दिखाया गया है।
कंपनी टेस्टिंग पर कर रही है काम
WABetaInfo ने बताया है कि WhatsApp के चैट थीम सेक्शन को जोड़ा जाएगा। इसमें दो विकल्प मिलेंगे, जिसमें मैसेज कलर और वालपेपर के विकल्प दिए जाएंगे। रिपोर्ट्स कि मानें तो व्हाट्सएप के आने वाले फीचर चैट थीम में कम से कम 10 चैट थीम दी जाएगी। इस फीचर के तहत जैसे ही यूजर किसी चैट थीम का चुनाव करेगा, वैसे ही ऑटोमैटिकली तौर पर डिफॉल्ट थीम सेट हो जाएगी। इसके साथ वालपेपर और बबल का रंग भी खुद ही सेट हो जाएगा।
ये भी पढ़े ! अब व्हट्सप्प पे मिस नहीं होगी एक भी चाट, ऐसे चेक करें अनरीड मैसेज