WhatsApp Theme Color Feature: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इंस्टेंट मैसेजिंग के लिए दुनियाभर में सबसे ज्यादा WhatsApp का उपयोग किया जाता है। करीब 2 बिलियन से ज्यादा लोग इस प्लेटफॉर्म को यूज करते हैं। अपने करोड़ों यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कंपनी नए नए फीचर्स और अपडेट्स लाती रहती है। अब कंपनी अपने कुछ यूजर्स के लिए नया थीम फीचर लाने जा रहा है।
आपको बताते चले कि, WhatsApp जब भी कोई नया फीचर लांच करता है तो वह पहले बीटा यूजर्स को टेस्टिंग के लिए रिलीज किया जाता है। बाद में इसे रेगुलर यूजर्स के लिए जारी किया जाता है। नया थीम फीचर भी अभी iOS बीटा यूजर्स के लिए जारी किया गया है। तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
कैसे कर पाएंगे इसका उपयोग
वैसे तो WABetaInfo के अनुसार आपको बता दूं कि, इस फीचर को यूज करने के लिए आपको WhatsApp अकाउंट की सेटिंग में जाना होगा। यहां आपको चैट का ऑप्शन दिखाई देगा। साथ ही जब आप यहां क्लिक करेंगे तो यूजर को Theme ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद WhatsApp User को डिफॉल्ट चैट थीम ऑप्शन दिखाई देगा। वहीं आप यहां जिस भी कलर को चुनेंगे, उसका डिफॉल्ट चैट थीम बन जाएगा।
इसके आलावा जब आप यह थीम चेंज करेंगे तो आपकी चैट के बैकग्राउंड और चैट बबल्स दोनों का रंग बदल जाएगा। जानकारी के मुताबिक, इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप यूजर्स को पांच कलर ऑप्शन दे सकती है। इनमें ग्रीन, ब्लू, वाइट, पिंक और वायलेट शामिल कलर शामिल हैं। उसके बाद में इसमें और कलर एड किये जा सकते हैं।
मिलेंगे थीम के लिए कई सारे कलर ऑप्शन
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, WhatsApp पर आने वाले नए थीम फीचर की सबसे बड़ी खास बात यह होगी कि आप आसानी से अपने मन के मुताबिक ऐप का कलर चेंज कर पाएंगे। iOS यूजर्स को यह फीचर WhatsApp के अपीयरेंस सेक्शन के अंदर मिलेगा। कंपनी ने थीम फीचर में यूजर्स को पांच अलग अलग कलर ऑप्शन दिए हैं। इसमें ग्रीन, ब्लू, वाइट, वायलेट और पिंक कलर शामिल है।
वहीं, WhatsApp के अपकमिंग फीचर की जानकारी कंपनी पर नजर रखने वाली पॉपुलर वेबसाइट Wabetainfo ने दी है। Wabetainfo के मुताबिक फिलहाल यह फीचर अभी iOS 24.1.10.70 बीटा वर्जन यूजर्स को दिया गया है। अगर आप इस फीचर को उपयोग करना चाहते हैं तो आप WhatsApp का बीटा वर्जन इंस्टाल कर सकते हैं।
बहुत जल्द किया जायेगा रिलीज
इसके आलावा चैट थीम के अलावा, WhatsApp एक और फीचर पर भी काम कर रहा है जो iOS यूजर्स को ऐप के एक्सेंट कलर को बदलने की सुविधा देगा। हालांकि ये सुविधाएं अभी तक नॉर्मल यूजर्स के लिए रोल आउट नहीं की गई है, लेकिन बीटा वर्जन में इन्हें शामिल करने से पता चलता है कि जल्द ही इन्हें सभी के लिए रिलीज किया जा सकता है।
ये भी पढ़े:
Ray-Ban Smart Glasses से कर सकेंगे WhatsApp पर वीडियो, जाने इसके बारे मे जानकारी !
WhatsApp Update 2024: WhatsApp पर आया एक और कमाल का फीचर, CEO ने खुद दी इसकी जानकारी।
WhatsApp AI Feature: अब WhatsApp पर भी AI का फीचर्स, मिलेंगे हर सवालों का जवाब !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit: Google