WhatsApp Top 5 Useful Features: आज के समय में लगभग पूरी दुनिया में करीब 3 बिलियन से अधिक लोग WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं। इसके साथ ही WhatsApp आज के जनरेशन के लिए इंफॉर्मेशन शेयर करने के लिए एक जरूरी ऐप्लिकेशन बन चुका है। WhatsApp पर सिर्फ मैसेजिंग ही नहीं, बल्कि अब वॉयस कॉलिंग का भी उपयोग किया जाता है।
करोड़ों यूजर्स की सहूलियत के लिए WhatsApp नए-नए फीचर्स लाता रहता है। पिछले कुछ समय में WhatsApp ने अपने प्लेटफॉर्म में कई सारे नए फीचर्स को जोड़ा है, तो चलिए इसके पांच खास फीचर्स के बारे में जानते है, जो आपके काम को चुटकियों में आसान कर देगा।
WhatsApp Top 5 Useful Features
1. डिलीटेड मैसेज को रिकवर करना
यूजर से कभी ना कभी गलती से कोई महत्वपूर्ण मैसेज डिलीट हो जाता है। लेकिन, WhatsApp में एक फीचर है, जिसकी मदद से आप डिलीट हुए मैसेज को रिकवर कर सकते हैं। इसके लिए आपको WhatsApp के बैकअप को Restore करना पड़ेगा।
2. चैट को लॉक करना
यदि आप चाहते है कि कोई अन्य पर्सन आपकी पर्सनल चैट को न पढ़ सके तो आप चैट को लॉक कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फ़ोन की सेटिंग्स में जाकर चैट लॉक का ऑप्शन चुनना होगा। इसके बाद आप चाहें तो चैट को बाद में अनलॉक भी कर सकते हैं।
3. स्टेटस अपडेट
तीसरा फीचर बहुत खास है, जोकि इंस्टाग्राम स्टोरीज की तरह ही काम करता है। आप अपनी डेली एक्टिविटी, फोटो और वीडियो के जरिए अपना स्टेटस अपडेट कर सकते हैं। आप चाहे तो अपने स्टेटस को 24 घंटे के लिए पब्लिक, अपने कॉन्टैक्ट्स या सिर्फ कुछ खास लोगों के लिए शेयर कर सकते हैं।
4. WhatsApp Payment
अगला है WhatsApp Payment के फीचर, जिसके माध्यम से आप आसानी से अपने दोस्तों और परिवार को पैसे भेज सकते हैं। यह फीचर भारत में काफी पॉपुलर है, जोकि आपको बस UPI का उपयोग करना है और आप तुरंत पैसे भेज या प्राप्त कर सकते हैं।
5. Whatsapp Web का उपयोग करना
यदि आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर भी WhatsApp का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको WhatsApp Web का इस्तेमाल करना होगा। यह फीचर खासकर ऑफिस में काम करते समय बहुत मदद करता है। इससे आपको बार-बार फोन नहीं देखना पड़ता।
ये भी पढ़े ! जल्द आएगा WhatsApp चैट लिस्ट के लिए नया फीचर, मिलेगा इंडिविजुअल और ग्रुप चैटिंग का असली मजा।