Withdrawal Cash Without ATM: देश का पहला UPI-ATM को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के सहयोग से हिताची पेमेंट सर्विसेज द्वारा व्हाइट लेबल एटीएम के रूप में लॉन्च किया गया। इसकी मदद से ‘Seamless Cash Withdrawals’को सक्षम किया जा सकता है। अब पैसे निकालने के लिए ATM Card ले जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, सिर्फ QR कोड की मदद से आप कैश आराम से निकाल पाएंगे।
इसके आलावा NPCI ने यह भी दावा किया है कि, आप बिना डेबिट कार्ड के भी UPI का उपयोग कर कैश निकाल सकते है, इससे लोगों को काफी मदद मिलेगी। गांव में रहने वाले लोगों को ATM Card साथ ले जाने की आवश्यकता नहीं होगी। तो आइये इसके बारे में पूरे विस्तार से जानते है।
ATM से नगद केश निकालने के लिए UPI ऐप्स का उपयोग कैसे करें
ATM से नगद केश निकालने हेतु UPI ऐप्स का उपयोग करके इन तरीको से इसका इस्तेमाल कर सकते है।
Step 1: जब कोई कस्टमर ATM पर ‘UPI कैश विड्रॉल’ ऑप्शन चुनता है, तो उसे वह राशि दर्ज करने के लिए कहा जाएगा, जिसे वह निकालना चाहता है।
Step 2: जब ग्राहक द्वारा निकासी राशि चुनी जाती है, उसके बाद ATM स्क्रीन पर एक यूनिक डायनामिक QR कोड दिखाई देगा।
Step 3: इसके बाद लेन-देन को आगे बढ़ाने के लिए, ग्राहक को इस QR कोड को स्कैन करने के लिए किसी भी UPI ऐप का उपयोग करना होगा।
Step 4: स्कैन के बाद, ग्राहक को ATM से नकदी प्राप्त करने के लिए UPI ऐप का उपयोग करके अपने मोबाइल डिवाइस पर अपना UPI पिन दर्ज करके लेन-देन को अधिकृत करना होगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, लेन-देन को संसाधित होने में लगभग 30 सेकंड लग सकते हैं, इसलिए, यदि इसमें देरी होती है, तो घबराएँ नहीं।
UPI-ATM से कैश विड्रॉल के फायदे
आज के इस ऑनलाइन युग में UPI से पैसे निकालना बहुत ही आसान है, क्योंकि आपको अपना कार्ड साथ रखने की जरूरत नहीं होती। इसके साथ ही यह सुविधा ज्यादातर बैंकों और उन ATM में उपलब्ध है, जोकि UPI को सपोर्ट करते हैं। इसका एक और फायदा यह भी है कि यदि आपने नया खाता खोला है और अभी तक आपको कार्ड नहीं मिला है, तो भी आप आसानी से UPI से पैसे निकाल सकते हैं।
क्या है UPI-ATM से नकद निकासी लेनदेन की सीमा
जानकारों के मुताबिक, कस्टमर अपने दैनिक जीवन में UPI लेनदेन की मौजूदा सीमाओं और विशिष्ट बैंक की शर्तों के साथ अधिकतम 10,000 रुपये निकाल सकता है। इसके आलावा यूजर्स को ध्यान देना चाहिए कि ऐसी सीमाएँ एक बैंक से दूसरे बैंक में भिन्न होती हैं।
ये भी पढ़े:
UPI Credit Card: UPI यूजर्स के बल्ले-बल्ले, अब अकाउंट में बिना पैसे के भी हो जाएगी पेमेंट।
UPI Market: UPI मे किए जाएंगे कुछ बदलाव, जिसके कारण फोन पे और गूगल पे पर गिरेगी गाज !
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।