Xiaomi 14 Civi Sale in India: आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, Xiaomi 14 Civi स्मार्टफोन को पिछले दिनों पहले ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था, जोकि कंपनी का फ्लैगशिप डिवाइस है और कई जबरदस्त फीचर्स से लैस है।
इसके आलावा इस सीरीज के तहत कंपनी पहले Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Ultra को लांच कर चुकी है। यहाँ तक कि, Xiaomi 14 Civi को अर्फोडेबल प्राइस में लॉन्च किया गया है और यह स्मार्टफोन आज यानि 20 जून से सेल के लिए शुरू हो गया है। तो चलिए इसके कीमत और ऑफर्स के बारे में पूरी जानकारी जानते है।
Xiaomi 14 Civi पर बंपर छूट
जानकारी के लिए आपको बता दूं कि, Xiaomi 14 Civi को इंडियन मार्केट में दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया था। साथ ही इसके बेस मॉडल में 8GB + 256GB स्टोरेज दी गई है और इसकी कीमत 42,999 रुपये है। जबकि टॉप वेरिएंट में 12GB + 512GB स्टोरेज मौजूद है और इसे 50,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
आपको बताते चले कि, इस स्मार्टफोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट Mi.com और ई-कॉमर्स प्लेटफॉमर्स Flipkart से खरीदा जा सकता है। और Xiaomi ने स्मार्टफोन के लॉन्च के साथ ही घोषणा की थी, कि ICICI बैंक कार्ड होल्डर्स को Xiaomi 14 Civi स्मार्टफोन 3,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।
यहाँ तक कि, एक्सचेंज ऑफर में भी 3,000 रुपये के डिस्काउंट का लाभ उठाया जा सकता है। और इन ऑफर्स का लाभ उठाकर आप इस स्मार्टफोन को 39,999 रुपये और 47,999 रुपये में घर ले जा सकते हैं।
Xiaomi 14 Civi Specifications
Sr no. | Category (केटेगरी) | Specification (स्पेसिफिकेशन) |
1. | General (सामान्य) | Android v14 |
2. | Display (डिस्प्ले) | 6.55 inches, 1236 x 2750 px, 120 Hz Display with Punch Hole |
3. | Camera (कैमरा) | 50 MP + 50 MP + 12 MP Triple Rear & 32 MP + 32 MP Dual Front Camera |
4. | Technical (तकनिकी) | Snapdragon 8s Gen3, Octa Core, 3 GHz Processor |
5. | Connectivity (कनेक्टिविटी) | Dual Sim, 3G, 4G, 5G, VoLTE, Vo5G, Wi-Fi, NFC, IR Blaster |
6. | Battery (बैटरी) | 4700 mAh Battery with 67W Fast Charging |
5. | Storage (स्टोरेज) | 12 GB RAM, 512 GB inbuilt |
Xiaomi 14 Civi Display
Xiaomi 14 Civi में 1236 x 2750 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.55 इंच की फुलएचडी+ 1.5K डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह Quad-Curve स्क्रीन है जो AMOLED पैनल पर बनी है तथा 120Hz रिफ्रेश रेट व 3000निट्स ब्राइटनेस पर काम करती है। इसपर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास Victus 2 की प्रोटेक्शन भी मिलती है तथा साथ ही Dolby Vision atmos और HDR10+ का सपोर्ट भी दिया गया है।
Xiaomi 14 Civi Processor
Xiaomi 14 Civi को एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च हुआ है जो हायपर ओएस पर चलता है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें Qualcomm का Snapdragon 8s Gen 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। यह 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल चिपसेट है जो 3.0गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।
इस 8-कोर Kryo CPU में एक 3.0GHz Cortex-X4 कोर, चार 2.8GHz Cortex-A720 कोर तथा तीन 2.0GHz Cortex-A520 कोर शामिल हैं।
Xiaomi 14 Civi Storage
बटा स्टोर करने के लिए Xiaomi 14 Civi में दो वैरियंट दिए गए है, इसके बेस मॉडल में 8GB + 256GB स्टोरेज दी गई है और इसके टॉप वेरिएंट में 12GB + 512GB स्टोरेज मौजूद है और इसे 50,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Xiaomi 14 Civi Battery
यदि हम इस मोबाइल फ़ोन की बैटरी की बात करे तो इसमें 4700 mAh बैटरी लाइफ के साथ आता है। इसके आलावा इसमें 67W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।
Xiaomi 14 Civi Camera
Xiaomi 14 Civi Leica लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसमें 25mm cinematic HDR वाला 50MP Summilux lens दिया गया है जिसके साथ 2एक्स ज़ूम क्षमता वाला 50MP 50mm Portrait Telephoto लेंस तथा 15एमए व 120डिग्री एफओवी वाला 12MP ultra-wide लेंस मौजूद है।
Xiaomi 14 Civi स्मार्टफोन के फ्रंट पैनल पर 32MP + 32MP Dual Selfie कैमरा दिया गया है। यह फ्रंट कैमरा सेटअप AI Smart टेक्नोलॉजी से लैस है जिसमें Teleprompter, 4K Ultra HD, Focus Switching, Pocket mirror और Dual Video मोड जैसे काम के फीचर्स मिलेंगे।
ये भी पढ़े:
25 जून को लॉन्च होगा Motorola Razr 50 फोल्डेबल स्मार्टफोन, मिलेंगे गजब के फीचर्स।
Tecno Spark 20 Pro 5G: 108MP कैमरा और 5,000mAh की बैटरी के साथ लांच हुआ Tecno का धांसू स्मार्टफोन।
Motorola Edge 50 Ultra: दुनियां का पहला AI फीचर्स वाला ऐसा फ़ोन, जिसकी कीमत देख रह जाएगें दंग।
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।