Xiaomi 360 Home Security Camera 2k: अगर आप अपने घर से बाहर रहते हैं तो आपको घर की सिक्योरिटी की चिंता होना स्वाभाविक है। ऐसे में आप घर की सिक्योरिटी के लिए कैमरा लेने की सोचते होंगे। जानकारी के लिए आपको बता दें कि शाओमी ने भारतीय बाजार में अपना नया होम सिक्योरिटी कैमरा लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Xiaomi 360 Home Security Camera 2K है।
Xiaomi ने यूरोपीय मार्केट में Mi 360 Home Security Camera 2K Pro और Mi Smart Clock लॉन्च कर दी है। Mi 360 होम सिक्यॉरिटी कैमरा 2K Pro में अपग्रेडेड किया यही AI को, यह 1,269 पिक्सल पर रिकॉर्डिंग कर सकता है। चीन की टेक कंपनी शाओमी स्मार्टफोन के अलावा स्मार्ट वॉच, फिटनेस बैंड सहित कई सारे गैजेट बनाती है। इन्हीं में से एक है सिक्योरिटी कैमरा।
Company ने हाल ही में शाओमी 360 होम सिक्योरिटी कैमरा 2K, भारत में लॉन्च किया है। यह AI ह्यूमन डिटेक्शन तकनीक से लैस है, जिसके बारे में कहा गया है कि यह अधिक सटीक अलर्ट प्रदान करता है। इस कैमरे को आप कई सारी डिवाइस के माध्यम से मॉनिटर कर सकते हैं। इस बड़ी ही आसानी से टैबलेट, लैपटॉप और डेस्कटॉप के जरिए ऑपरेट किया जा सकता है। इसमें 256 GB की स्टोरेज मिलती है।
Xiaomi 360 Home Security Camera 2k Features
Xiaomi 360 होम सिक्योरिटी कैमरा 2K, 360-डिग्री हॉरिजॉन्टल व्यू के साथ-साथ 108-डिग्री वर्टिकल व्यू प्रदान करता है। और इस कैमरा में f/1.6 अपर्चर के साथ आने वाला 3 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह कैमरा 1920×1080 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ एचडी वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। इसके आलावा इस कैमरा में 2304 x 1296 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ 2K वीडियो रिकॉर्ड की सुविधा भी देता है।
यह 6P लेंस से लैस है और इसमें वाइड डायनेमिक रेंज मोड मिलता है। इस कैमरा की खास बात है यह भी है कि कैमरा कम लाइट में अच्छी विजुअल क्वालिटी के साथ वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। नाइट विजन को प्रभाव बनाने के लिए ये IR लाइट्स का भी उपयोग करता है। Company के रिपोर्ट से यह पता चला है कि, यह ब्लाइंड स्पॉट को खत्म करता है और कमरे के हर कोने को कैप्चर करता है।
Xiaomi का होम सिक्योरिटी कैमरा Wi-Fi Connectivity को भी सपोर्ट करता है और वायरलेस मॉनिटरिंग में सहायता के लिए Xiaomi होम एप्लिकेशन के साथ आता है। इसमें Two Way आडियो कॉलिंग सुविधा इंटरैक्टिव कम्युनिकेशन की अनुमति मिलती है। सुरक्षा निगरानी को बढ़ावा देने में मदद के लिए कैमरे में AI ह्यूमन डिटेक्शन तकनीक भी दी गई है। यह 256GB तक के माइक्रोएसडी कार्ड स्टोरेज को सपोर्ट करता है।
Xiaomi 360 Home Security Camera 2k Specifications
- 3-मेगापिक्सल कैमरा सेंसर के साथ f/1.6 अपर्चर।
- अंडरएक्सपोज्ड और ओवरएक्सपोज्ड स्थितियों में बेहतर स्पष्टता के लिए एक विस्तृत गतिशील रेंज का समर्थन करता है।
- 1920 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन पर FHD वीडियो और 2304 x 1296 पिक्सल रेजोल्यूशन पर 2K वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम।
- यह ह्यूमन ट्रैकिंग को सपोर्ट करता है, साथ ही झूठे अलार्म को फिल्टर करने के लिए AI ह्यूमन डिटेक्शन भी आता है।
- 360-डिग्री वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है और 360-डिग्री और 108-डिग्री व्यूइंग एंगल्स जैसे फीचर्स देता है, जिससे कोई ब्लाइंड स्पॉट नहीं है।
- कम रोशनी में भी कैमरा रंगीन फुटेज कैप्चर करने में सक्षम है।
- नए सिक्योरिटी कैमरे का उपयोग स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप या डेस्कटॉप जैसे कई उपकरणों की निगरानी के लिए किया जा सकता है।
- रात में यह आसपास को रोशन करने के लिए IR लाइट्स को सक्रिय कर सकता है और रात में भी देखने की सुविधा देता है।
- विभिन्न निगरानी आवश्यकताओं के अनुरूप लचीला इंस्टॉलेशन विकल्प प्रदान करता है।
- टू-वे वीडियो कॉलिंग को सपोर्ट करता है और 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करता है।
- स्क्रू-इन बेस एक्सेसरीज के साथ इसे छत से उल्टा लगाया जा सकता है या दीवार पर सुरक्षित रूप से लगाया जा सकता है।
xiaomi 360 Home Security Camera 2k Price in India
Xiaomi 360 होम सिक्योरिटी कैमरा को 3,299 रुपए की कीमत में बाज़ारों में उतारा गया है। इसे 22 जनवरी से Mi.com वेबसाइट और कंपनी के रिटेल स्टोर्स के अलावा Amazon और Flipkart से आसानी से खरीदा जा सकता है।
यह भी पढ़ें |
Car Gadgets: अपने कार में जरूर लगाए ये गैजेट्स, मुश्किल स्थिति में करेगी सहायता
Apple Vision Pro: Apple अपना हेडसेट लॉन्च करने जा रहा है, जाने Launch Date और कीमत
Made in India Gadgets: भारत लेकर आया 5 खतरनाक Gadgets, उड़ा देंगे आपके होश