Xiaomi SU7: वैसे तो Xiaomi ने काफी इंतज़ार के बाद, अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार SU7 को लॉन्च कर दी। नई Xiaomi SU7 इलेक्ट्रिक सेडान की कीमत 2,15,900 युआन (लगभग 25.34 लाख रुपये) से शुरू होती है।
वही, Xiaomi का यह लेटेस्ट मॉडल 9 शेड्स और 3 वेरिएंट्स में उपलब्ध कराया है। इसकी डिज़ाइन की बात करें तो Xiaomi SU7 इलेक्ट्रिक सेडान को स्पोर्टी और युथफुल डिज़ाइन वाला बनाया गया है, ये कार Tesla को टक्कर देगी। तो चलिए इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी जानते है।
Tesla से सस्ती होगी यह कार?
आपको बता दे कि, इस कार को भारतीय रुपया में इसकी कीमत की बात करे तो यह कार तकरीबन 25 से 30 लाख रुपये के बीच होगी। इस कार की कीमत के लिहाज से Xiaomi SU7 इलेक्ट्रिक कार Tesla Model 3 से सस्ती है, साथ ही चीन में टेस्ला मॉडल थ्री की शुरुआती कीमत 245,900 युआन है।
जब इस इलेक्ट्रिक सेडान कार को लांच किया गया था, तो उस समय इसके लुक और डिज़ाइन को देखकर यूजर्स ने तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं दी थी। कुछ का कहना था कि इसका डिज़ाइन Tesla और Porsche से काफी मिलता-जुलता है। Xiaomi के सीईओ लेई जून ने कहा है कि Xiaomi की कारों में स्मार्ट टेक्नोलॉजी को महत्व दिया गया है, यही खूबी इसे बाकियों से अलग बनाती है।
सिंगल चार्ज में तय करेगी यह कार 700 किलोमीटर की दूरी?
श्याओमी के संस्थापक का दावा है कि, उनकी R&D team ने डिजाइन, बैटरी तकनीक, इंटेलिजेंट ड्राइविंग, स्मार्ट कॉकपिट और बॉडी स्ट्रक्चर जैसे प्रमुख क्षेत्रों में कई तकनीकी नवाचार हासिल किए हैं। साथ ही उनके इंटेलिजेंट ड्राइविंग सिस्टम को अप्रैल में आंतरिक परीक्षण के लिए निर्धारित करने का वादा भी किया है, जिसके बाद मई में 10 शहरों में लॉन्च किया जाएगा।
अगस्त तक इसके देश भर में सप्लाई करने की उम्मीद में है। श्याओमी ने साल 2021 में इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में प्रवेश किया। बाद में पेइचिंग में औद्योगिक और वाणिज्यिक पंजीकरण पूरा किया और सात लाख वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र में एक कारखाना स्थापित किया। कार्यक्षमता में सुधार करते हुए कारखाना हर 76 सेकंड में एक कार बना सकता है।
क्या होगी इस कार की ड्राइविंग रेंज?
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, इसके बेस मॉडल का वजन 1,980 किलोग्राम है। वहीं, लोअर ट्रिम के लिए टॉप स्पीड 210 किमी/घंटा है, वहां इसके टॉप मॉडल का वजन 2,205 किलोग्राम है और इसकी टॉप स्पीड 265 किमी/घंटा है। इसके बेस मॉडल में 73.6kW की बैटरी मिलेगी, जोकि 668 किमी तक का रेंज देगी, वहीं टॉप मॉडल में 101kWh की बैटरी दी गई है। सिंगल चार्ज में 800 किमी की रेंज देती है।
कंपनी भविष्य में इस कार के नए V8 वेरिएंट को भी पेश करेगी, जिसमें 150kW की क्षमता का बैटरी पैक दिया जाएगा, जोकि सिंगल चार्ज में 1500 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देगी।
क्या होगी इस कार की कीमतें?
इस वेरिएंट की कीमत 2,45,900 युआन यानि की भारतीय रुपयों में लगभग 28.87 लाख रुपये है। ध्यान देने वाली बात यह पर यह है कि, नई Xiaomi SU7 इलेक्ट्रिक सेडान के ऊपर के दोनों वेरिएंट 400V आर्किटेक्चर का उपयोग करते हैं और केवल 15 मिनट की चार्जिंग में 350 किमी की रेंज जोड़ सकते हैं। अंत में, टॉप-स्पेक SU7 मैक्स की बात करें तो इसमें 101kWh बैटरी पैक है। और मॉडल में AWD कैपेबिलिटी है।
इस वैरिएंट की टोटल पावर 663bhp की है और ये मॉडल केवल 2.78 सेकंड में 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेता है, साथ ही इसकी टॉप स्पीड 265 किमी/घंटा है। Xiaomi SU7 Max की रेंज 800 किमी है और मॉडल की कीमत 2,99,900 युआन यानि की लगभग 35.20 लाख रुपये है। ये मॉडल अपने 800V आर्किटेक्चर की बदौलत 15 मिनट में 510 किमी की रेंज भी जोड़ सकता है।
ये भी पढ़े:
लांच से पहले लीक हुई, Samsung Galaxy M15 5G की प्राइस, देखें फीचर्स !
लांच हुआ Itel S24, 108MP कैमरा 8GB रैम समेत कई तगड़े फीचर्स के साथ, पढ़े पूरी जानकारी !
Vivo X Fold 3, X Fold 3 Pro स्मार्टफोन हुआ लांच, Samsung और Google को देगी टक्कर !
अरे बाप रे ! SAMSUNG Galaxy S22 5G पर बंपर डिस्काउंट, पूरे 46000 रुपये की बचत !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit – Google Image