Yamaha MT15: हाई डिमांड और ब्रांडेड सुपर बाइक्स बनाने वाली विख्यात कंपनी यामाहा नई-नई बाइक्स लॉन्च करने में बिल्कुल भी देरी नहीं कर रही है। और हर महीने अपनी एक प्रीमियम और धाँसू बाइक लॉन्च कर रही है। लेकिन यामाहा ने इस बार तो इतनी ज्यादा नेक्स्ट और एडवांस्ड लेवल के लुक -डिजाइन वाली बाइक को भारतीय मार्केट में पेश किया है कि जिसे देखकर आपके भी होश उड़ जायेंगे ।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की यामाहा ने Yamaha MT15 के लेटेस्ट वर्जन को भारतीय मार्केट में धांसू डिजाइन के साथ उतार दिया है। जिसने लॉन्च होते ही पहले दिन से ही पूरे भारत को अपना दीवाना बना लिया है छोटे से लेकर बूड़ो तक हर कोई इसको खरीदने के सपने देख रहा है। और इस धांसू डिजाइन वाली धाकड़ बाइक की टक्कर केटीएम जैसी पापुलर बाईक्स से होने वाली है।
आईये इसके बारे में पूरी डिटेल पर गहनता से विचार विमर्श कर लेते हैं ताकि आप तय कर पाएंगे कि यह बाइक आपके लिए कितनी बेहतर साबित हो सकती है।
Yamaha MT15 इंटरनेशनल बेस्ड बाइक
आपकी जानकारी के लिए बता दे की यामाहा ने Yamaha MT15 को इंटरनेशनल स्पेसिफिकेशंस लुक के साथ पेश किया है जिसे देखकर आपको इंडिया से बाहर के देशो की सुपर बाइक्स की याद आएगी। यामाहा एमटी 15 का यह इंटरनेशनल स्पेसिफिकेशन मॉडल एकदम प्रीमियम और डार्क कलर में पेश हुआ है।
और इसी के साथ पुरानी मॉडल की तुलना में इसकी कीमत में ₹13000 तक की वृद्धि कर दी गई है। और डिजाइन में तो काफी ज्यादा बदलाव किए ही गए हैं इसके अलावा फीचर्स भी भर भर के दिए हैं। और इंजन काफ़ी ज्यादा तगड़ा दिया गया है जो अधिकतम माइलेज देने में सक्षम है।
Yamaha MT15 specifications
Model name | Yamaha MT15 2.0 version |
Engine power | 155 cc |
Engine type | Single cylinder liquid air cooled |
Tyre type | Alloy wheels |
Maximum power | 18.3 bhp |
Maximum pick torque | 14.1 NM |
Highest speed | 130 kilometre per hour with the 5 speed manual gearbox |
Yamaha MT15 में किए गए भारी बदलाव
यामाहा ने यामाहा एमटी 15 में डिजाइन से लेकर फीचर्स तक काफी बड़े स्तर पर बदलाव किए हैं। और आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पुराने मॉडल में बॉक्स सेक्शन स्विँगार्म दिए गए थे लेकिन ना इसलिए लेटेस्ट मॉडल में बॉक्स सेक्शन स्विँगार्म की जगह पर एल्युमिनियम स्विँगार्म सेट किये है।
और अब इस लेटेस्ट मॉडल में आपको गोल्डन अपसाइड डाउन फ्रंट फोर्क्स दिए है जो 200 सीसी इंजन से कम बाइक्स में देखने को नहीं मिलते।
इसी के चलते बाइक की स्टेबिलिटी को पहले से काफी बेहतरीन किया गया है और ड्राइविंग एक्सपीरियंस एकदम नेक्स्ट लेवल है। बाकी पिछले मॉडल की तुलना में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स में कोई बदनाम नहीं किए गए हैं।
Yamaha MT15 कलर वेरिएंट्स
यदि बात कर रहे हैं यामाहा एमटी 15 के कलर वेरिएंट्स की तो, इसमें काफी ज्यादा प्रीमियम लेवल के और चमकीले कलर दिए गए हैं जो दूर से देखने पर एकदम एक्सपेंसिव दिखाई देते हैं। कलर्स के तौर पर इसमें रेसिंग ब्लू कलर, सियान स्टार्म, आईस फ्लूयों व्रमिलियन, मैटेलिक ब्लैक कलर इत्यादि चार कलर्स शामिल किए गए हैं।
हालांकि डिजाइन में इतना ज्यादा परिवर्तन नहीं किया गया है लेकिन प्लास्टिक क्वालिटी को पहले से ज्यादा बेहतरीन बना दिया गया है।
Yamaha MT15 इंजन स्पेसिफिकेशंस
यामाहा एमटी 15 को 155 सीसी के सिंगल सिलेंडर लिक्विड एयर कुल्ड इंजन से लैस किया गया है। जो मुख्यतः VVAT ( वेरिएबल वोल्व एक्चुएशन टेक्नोलॉजी पर आधारित निर्मित है। यह इंजन 18.3 bhp की अधिकतम पावर और 14.1 NM का पिक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। बाइक की अधिकतम गति 130 किलोमीटर प्रति घंटा है। जिसके तहत इसमें 5 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स दिया गया है।
कितनी है क़ीमत?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यामाहा ने अपनी इस लेटेस्ट Yamaha MT15 के अपडेटेड वर्जन 2.0 को 160000 रुपए की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। जिसमें धाकड़ इंजन के साथ-साथ नेक्स्ट लेवल का डिजाइन है।
ये भी पढ़े:
भोकाल तो अब मचेगा 80 kmpl माईलेज के साथ लॉन्च हुई New Hero Passion Pro, क़ीमत बिलकुल कम
55Km माइलेज के साथ यामाहा ने लॉन्च की Yamaha XSR 155 चमचमाती बाइक, क़ीमत पर भारी डिस्काउंट !
Anand Mahindra ने दिखाई देश की पहली Air Taxi की झलक, अब हवाओं में किया जायेगा सफर।