OnePlus 11 5G: इस वक्त OnePlus 11 स्मार्टफोन को लेकर Amazon India पर जमकर खरीदारी की जा रही है। इसका सबसे बड़ा कारन यह है कि, इसमें अभी बंपर डिस्काउंट चल रहा है। इस स्मार्टफोन को आप ई-कॉमर्स साइट पर इस वक्त 54,999 रुपये की कीमत में लिस्ट किया गया है। हालांकि, इसकी असल कीमत की बात करें तो यह 56,999 रुपये की कीमत में लांच किया गया था।
इसका सीधा मतलब यह बनता है कि, इस स्मार्टफोन पर आपको 2000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। हालांकि इसके अलावा भी इस स्मार्टफोन पर आपको 4000 रुपये का कूपन डिस्काउंट भी मिल रहा है। यदि आपको भी यह ऑफर मिल जाता है तो आप स स्मार्टफोन को मात्र 50,999 रुपये की कीमत में अपने घर ले सकते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, इस कूपन पर डिस्काउंट आपको एकदम से नजर नहीं आता है, लेकिन आप इसे पेमेंट पेज पर देख सकते हैं। जब आप कार्ट सेक्शन में जाते हैं तो आपको यह कूपन डिस्काउंट नजर आता है। इसके अलावा आपको बता देते है कि OnePlus 11 स्मार्टफोन पर आपको 27,600 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर पर भी मिल रहा है। तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
क्या OnePlus 11 को इस डिस्काउंट में खरीदना चाहिए?
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, यदि आप 60,000 रुपये से कुछ ज्यादा रुपये खर्च कर सकते हैं तो आप OnePlus 12 को भी खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन की कीमत इस समय 64,999 रुपये है। इस वक्त यह एक सबसे बेहतरीन flagship Smartphone के तौर पर बाजार में मौजूद है। इसकी परफॉरमेंस की बात करें तो यह बहुत ज्यादा पावरफुल भी है।
दरअसल, अगर आपको बजट के इस कीमत से कुछ कम है तो आप OnePlus 11 के साथ जा सकते हैं। यह भी एक बेहतरीन स्मार्टफोन है। इस समय आपको कम कीमत में एक Flagship Killer OnePlus डिवाइस मिल रहा है। इसका मतलब है कि आपको इस मौके को नहीं खोना चाहिए।
OnePlus 11 5G Specifications
डिस्प्ले (Display)
OnePlus 11 5G स्मार्टफोन में 216 x 1440 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.7 इंच की क्वॉडएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। यह स्मार्टफोन स्क्रीन NTPO सुपर फ्ल्यूड एमोलेड पैनल पर बना हुआ है। साथ ही इसमें 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट व 1000हर्ट्ज़ टच रिस्पांस रेट सपोर्ट करती है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस इस स्क्रीन को कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस की प्रोटेक्शन प्राप्त है।
स्टोरेज (Storage)
Flipkart पर इस हैंडसेट पर 12% का डिस्काउंट दे रहा है। ये छूट OnePlus 11 5G फोन के टाइटन ब्लैक 128 GB स्टोरेज और 8 GB RAM वेरिएंट पर मिल रही है।
कैमरा (Camera)
OnePlus के इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। और बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50MP Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर दिया गया है जोकि एफ/2.2 अपर्चर वाले 48MP Sony IMX581 अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एफ/2.0 अपर्चर वाले 32MP Sony IMX709 पोर्टरेट टेली लेंस के साथ मिलकर काम करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिग के लिए OnePlus 11 5G स्मार्टफोन के फ्रंट पैनल पर एफ/2.45 अपर्चर वाला 16MP Sony IMX471 सेंसर दिया गया है जोकि इलेक्ट्रॉनिक ईमेल स्टेबलाइज़ेशन तकनीक से लैस है।
💥GRAB : OnePlus 11 5G (8GB RAM, 128GB)
— Earning 8x (@Earning8x) April 3, 2024
💰Deal @'44,085 🔥(Effectively)
🔗https://t.co/qn0ioAWJkP
✅Apply Rs.4000 Off Coupon + Rs.6913 Off Via ICICI / Onecard Credit Cards No Cost EMI
परफॉरमेंस (Performance)
Oneplus के इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 13 आधारित कलरओएस 13 पर पेश किया गया है। प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल फोन में 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 3.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर काम करता है। गेमिंग के लिए फोन को हायपरबूस्ट गेमिंग इंजन से लैस किया गया है। यह वनप्लस मोबाइल LPDDR5X RAM और UFS4.0 storage तकनीक पर काम करता है।
बैटरी (Battery)
OnePlus 11 5G स्मार्टफोन को लंबा बैकअप प्रदान करने के लिए इसे 5,000mAh की बैटरी से लैस कर भारतीय बाजार में उतारा गया है। साथ ही इसमें बैटरी लाइफ को लंबे समय तक फिट रखने के लिए इसे बैटरी हेल्थ इंजन तकनीक से लैस किया गया है। वहीं बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए कंपनी ने अपने अपने फ्लैगशिप फोन को 100वॉट सुपरवूक फास्ट चार्जिंग तकनीक का सपोर्ट दिया हैै।
ये भी पढ़े:
9300 प्रोसेसर, Full HD डिस्प्ले समेत कई तगड़े फीचर्स के साथ लांच होगा iQOO Pad 2 Pro
iQOO Z9 Turbo: iQOO लांच करने जा रहा है 6000mAh बैटरी समेत कई तगड़े फीचर्स वाला दमदार स्मार्टफोन !
Moto G34 5G: मात्र 15 हजार रुपये में ले सकते है Moto का ये 5G स्मार्टफोन, जानें पूरी जानकारी !
Moto G84 5G को मिला एंड्रॉइड 14 अपडेट, यूजर्स को मिलेंगे ये नये फीचर !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।