Zomato Share Price: आज के दिन यानि 12 अप्रैल को ज़ोमेटो के शेयर की कीमत 1% तक बढ़ गई है, और यह बढ़ोतरी पीछे कुछ महीने से ऐसे ही रोज बढ़ रही है, ज़ोमेटो निवेशक इस बढ़ोतरी से काफी खुश नज़र आ रहे है, क्योंकि पीछे महीने ज़ोमेटो के शेयर मे 27% की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है, BSE पर ज़ोमेटो के शेयर 1.49% की बढ़त के साथ 199.75 रुपए के नए रिकॉर्ड स्टार पर पहुंच गए है।
ज़ोमेटो शेयर की कीमत मे आज की बढ़त जेएम फाइनेशियल द्वारा स्टॉक पर लक्ष्य की मूल्य बढ़ाने के कारण 32% बढ़त की संभावना के बाद आई है। JM फाइनेंशियल ने ज़ोमेटो के स्टॉक पर रेटिंग दी है उन्होने बताया है की ज़ोमेटो के शेयर मूल्य लक्ष्य को पहले 200 से बढ़ाकर 260 प्रति शेयर कर दिया है।
ज़ोमेटो क्या है?
यदि आप भी उन लोगो मे से है जिन्हे अभी तक ज़ोमेटो के बारे मे जानकारी नही है तो उन्हे हम बता दे की ज़ोमेटो एक ऑनलाइन फूड डिलीवर कंपनी है इस कंपनी से लोग घर बैठे अपने लिए खाना ऑर्डर कर सकते है है लोग ज़्यादातर इससे पिज्जा मंगवाना ज्यादा पसंद करते है देश के लगभग हर शहर मे इस कंपनी का एक ऑफिस आपको जरूर नज़र आ जाएगा आज के समय मे यह कंपनी काफी चर्चा मे बनी हुई है। क्योंकि अब यह कंपनी शेयर मार्केट मे भी अपना कदम रख चुकी है और इसके शेयरो मे दिन ब दिन बढ़ोत्तरी देखी जा रही है।
ज़ोमेटो के शेयर 1 साल मे बन गए मल्टीबैगर, जाने इसकी सफलता का कारण
ज़ोमेटो आज के समय मे एक पसंदीदा कंपनी बन गई है क्योंकि लोगो का मानना है की यह कंपनी ऑनलाइन फूड डिलीवर करने के परपज से एक अच्छी कंपनी है और इसकी सर्विस भी अच्छी है और अब यह कंपनी शेयर मार्केट से भी लाभ उठाने के लिए अच्छी स्थिति मे है दिसम्बर 2023 तक 12,000 करोड़ रुपए की शुद्ध नकदी के साथ इसकी बैलेंस शीट भी मजबूत बनी हुई है।
ज़ोमेटो शेयर प्राइस टुडे
आज के समय मे यदि ज़ोमेटो के शेयर की बात करे तो आज शेयर 195.85 रुपए से ओपन हुए थे जो अभी मार्केट मे अच्छी तरह प्रदर्शन कर रहे है आज शाम तक शेयर 200 रुपए के करीब जाकर बंद होंगे इसकी आशंका जताई जा रही है। पिछेल 15 दिनों मे शेयर की कीमत मे 29 फीसदी का इजाफा हुआ है, वहीं पिछले 1 साल मे ज़ोमेटो के शेयर ने निवेशको को 265 फीसदी का अच्छा रिटर्न दिया है, इस शेयर मे 8 अप्रैल से जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है।
Zomato shares reach all-time high, JM Financial has given a buy rating https://t.co/pPs44IeyNz#talktoiconic #ZomatoShares #share #Zomato #JMFinancial #BuyRating #BusinessNews #zomatostock
— Talk To Iconic (@talk_to_iconic) April 12, 2024
साल 2024 मे ज़ोमेटो के शेयर की कीमत मे 55 फीसदी का उछाल आया है और पिछले 6 महीने मे इस शेयर ने 82 फीसदी का रिटर्न दिया है।
ब्रोकरेज की क्या राय है?
ज़ोमेटो शेयर पर ब्रोकरेज का कहना है की पहले इस शेयर का टार्गेट प्राइस 181 रुपए तय किया गया था जिसे इस शेयर ने बीट कर दिया है और अब उनका मानना है की यह शेयर आने वाले कुछ दिनों मे 227 रुपए प्रति शेयर तक पहुंच जाएगा जो की निवेशको के लिए एक अच्छी खबर होगी। ब्रोकरेज फर्म को सकाल ऑर्डर मूल्य मे जोमेटो के फूड डिलिवरी सेगमेंट मे 19% की सालाना और Blinkit मे 80% सालाना ग्रोथ की उम्मीद है।
नोट: हमारे द्वारा दी गई जानकारी की भी प्रकार से निवेश की सलाह नही है, शेयर मार्केट मे निवेश करने से पहले किसी जानकार से सलाह जरूर ले धन्यवाद।
ये भी पढ़े:
TAC Infosec IPO GMP Price: TAC Infosec का GMP का रहा इशारा, पहले ही दिन हो सकता है डबल !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।