Best Smartphone With Long Battery Life: आजकल मॉर्डन स्मार्टफोन के लिए बैटरी लाइफ एक जरूरी मीट्रिक है, क्योंकि यह तय करती है कि आप अपने डिवाइस को रिचार्ज करने से पहले कितनी देर तक यूज कर सकते हैं। स्मार्टफोन की दुनिया आज बहुत आगे जा चुकी है। इतनी कि पहले जहां दो-तीन घंटे में फोन चार्ज होते थे वहीं अब महज 15-17 मिनट में फोन की बैटरी फुल हो जा रही है। एक दौर बड़ी बैटरियों का भी था लेकिन अब सभी फोन में लगभग 5000mAh तक की बैटरी मिल रही है।
आज की इस रिपोर्ट में हम आपको पांच ऐसे फोन के बारे में बताएंगे जिनकी बैटरी लाइफ अच्छी है और कीमत 15 हजार रुपये से 30 हजार रुपये तक के कम बजट में भी मिल जाते है।
हमारे रोजाना की लाइफ में स्मार्टफोन के महत्व और विभिन्न प्रकार की जिम्मेदारियों को ध्यान में रखते हुए, स्मार्टफोन खरीदते समय अच्छी बैटरी लाइफ एक जरूरी पहलू है जिस पर सोचना चाहिए। इस तरह हमने टॉप 5 स्मार्टफोन की एक लिस्ट तैयार की है जो 30000 रुपये के भीतर बेस्ट बैटरी लाइफ देते हैं। तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
5 Smartphones with the best battery life under Rs 30000
Moto G24 Power
- डिस्प्ले (Display): 6.56-इंच 90Hz HD+ LCD डिस्प्ले
- कीमत (Price): 8,999 रुपये से शुरू
- प्रोसेसर (Processor): मीडियाटेक हेलियो G85 SoC
- रैम और स्टोरेज (RAM $ Storage): 8 जीबी तक रैम + 128 जीबी स्टोरेज
- कैमरा (Camera): 50MP+2MP डुअल रियर कैमरा, 16MP सेल्फी कैमरा
- बैटरी (Battery): 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 6,000mAh की बैटरी
Redmi 13C 5G
- डिस्प्ले (Display): 6.74-इंच 90Hz HD+ LCD डिस्प्ले
- कीमत (Price): अमेजन पर 10,999 रुपये से शुरू
- प्रोसेसर (Processor): मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ SoC
- रैम और स्टोरेज (RAM $ Storage): 8GB तक रैम + 256GB स्टोरेज
- कैमरा (Camera): 50MP AI डुअल रियर कैमरा, 5MP सेल्फी कैमरा
- बैटरी (Battery): 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी
Realme C67 5G
- डिस्प्ले (Display): 6.72-इंच 120Hz FHD+ LCD डिस्प्ले
- कीमत (Price): अमेजन पर 12,198 रुपये से शुरू
- प्रोसेसर (Processor): मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ SoC
- रैम और स्टोरेज (RAM & Storage): 6GB तक रैम + 128GB स्टोरेज
- कैमरा (Camera): 50MP AI डुअल रियर कैमरा, 8MP AI सेल्फी कैमरा
- बैटरी (Battery): 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी
Samsung Galaxy M34 5G
- कीमत (Price): सैमसंग की वेबसाइट पर 15,999 रुपये से शुरू
- डिस्प्ले (Display): 6.5 इंच 120Hz FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले
- प्रोसेसर (Processor): सैमसंग Exynos 1280 SoC
- रैम और स्टोरेज (RAM $ Storage): 8 जीबी तक रैम + 128 जीबी स्टोरेज
- कैमरा (Camera): 50MP+8MP+2MP ट्रिपल रियर कैमरा, 13MP सेल्फी कैमरा
- बैटरी (Battery): 25W फास्ट चार्जिंग के साथ 6,000mAh की बैटरी
OnePlus Nord 3 5G
- डिस्प्ले (Display): 6.74-इंच 120Hz FHD+ AMOLED डिस्प्ले
- कीमत (Price): अमेजन पर 28,999 रुपये से शुरू
- प्रोसेसर (Processor): मीडियाटेक डाइमेंशन 9000 SoC
- रैम और स्टोरेज (RAM $Storage): 16GB तक रैम + 256GB स्टोरेज
- कैमरा (Camera): 50MP+8MP+2MP डुअल रियर कैमरा, 16MP सेल्फी कैमरा
- बैटरी (Battery): 80W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी
ये भी पढ़े:
अरे बाप रे ! SAMSUNG Galaxy S22 5G पर बंपर डिस्काउंट, पूरे 46000 रुपये की बचत !
लांच हुआ Samsung Galaxy Tab S6 Lite (2024), जानें इसके तगड़े फीचर्स !
iPhone 15 Sale: होली के बाद iPhone 15 पर मचा लूट, 17 हजार में मिल सकता है 80 हजार वाला फोन
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit – Google Image