UPI Circle: भारत की नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन यानि कि (NPCI) यह समय-समय पर UPI पेमेंट में बहुत सारे बदलाव करते रहते है। इस बार भी इन्होने अपने यूजर कुछ अनोखा फीचर्स लेकर आये है। अब कोई बिना बैंक अकाउंट के भी कहीं पे भी पेमेंट कर सकता है। लेकिन इसका लाभ भी हर किसी को नहीं मिलेगा।
वहीं, पिछले साल यानि 3 अगस्त, 2023 को UPI संचालन समिति की बैठक के दौरान स्वीकृत UPI Circle प्राथमिक यूजर को भरोसेमंद द्वितीयक यूजर को पेमेंट की जिम्मेदारियां सौंपने की अनुमति दिया है। अगर आप भी ये खबर सुनकर हैरान हो गए हैं तो हम आपको इसके बारे में पूरे विस्तार से जानकारी देने वाले हैं, तो चलिए जानते है।
UPI Circle क्या है
नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन यानि कि (NPCI) ने UPI Circle को उन सभी मोबाइल यूजर को सशक्त बनाने के लिए डिजाइन किया गया है, जिनका अपने वित्त पर सीधा नियंत्रण नहीं हो सकता है। लेकिन फिर भी उन्हें डिजिटल भुगतान करने की क्षमता की आवश्यकता होती है। प्रायमरी यूजर अपने UPI अकाउंट को द्वितीयक यूजर से लिंक कर सकते हैं, जिससे उन्हें उनकी ओर से पेमेंट करने की क्षमता मिलती है।
कितने तरीके से काम करता है UPI Circle
1. पूर्ण प्रतिनिधिमंडल (Full Delegation)
इस प्राथमिक यूजर द्वितीयक यूजर को पूर्वनिर्धारित खर्च सीमा के भीतर लेनदेन शुरू करने और पूरा करने का अधिकार देता है। साथ ही द्वितीयक यूजर को इन लेनदेन को पूरा करने के लिए किसी और अनुमोदन की आवश्यकता नहीं होती है।
2. आंशिक प्रतिनिधिमंडल (Partial Delegation)
दूसरा है सेकेंडरी यूजर्स से लेनदेन शुरू करना, लेकिन इसमें प्राइमरी यूजर्स को अपने UPI पिन का उपयोग करके भुगतान को प्रमाणित और अंतिम रूप देना होता है। इससे बड़े लेनदेन पर अधिक नियंत्रण मिलता है। यहाँ तक कि नियमित भुगतान के लिए लचीलापन भी मिलता है। सभी सेकेंटरी यूजर्स को लेन-देन की सुरक्षा के लिए पासकोड या बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण (जैसे फिंगरप्रिंट या चेहरे की पहचान) का इस्तेमाल करना होगा।
UPI Circle से कौन उठा सकता है लाभ
1. UPI Circle उन व्यक्तियों के लिए फायदेमंद है, जोकि अपने डिजिटल पेमेंट्स को मैनेज करने में असमर्थ हैं या अनिच्छुक हैं। लेकिन फिर भी उन्हें वित्तीय सेवाओं तक पहुंच की आवश्यकता है।
2. इसके आलावा इस UPI Circle से बुज़ुर्ग परिवार के सदस्य जो वित्तीय प्रबंधन के लिए छोटे रिश्तेदारों पर निर्भर हैं।
3. अगला है बच्चे या आश्रित जिन्हें दैनिक खर्चों के लिए धन की आवश्यकता है, वे इसका लाभ उठा सकते है।
4. घरेलू कर्मचारी जिन्हें डिजिटल लेन-देन करने की आवश्यकता है, मगर वे अपने बैंक खातों का प्रबंधन नहीं कर सकते है।