BoAt Storm Infinity: boAt की नई स्मार्टवॉच boAt Storm Infinity जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाली है। कंपनी ने इसके डिजाइन और कुछ प्रमुख फीचर्स का खुलासा कर दिया है। दावा किया जा रहा है कि यह अपने सेगमेंट में सबसे बड़ी बैटरी क्षमता वाली स्मार्टवॉच होगी।
हालांकि, इसका सही प्राइस सेगमेंट अभी तक सामने नहीं आया है। Flipkart पर एक माइक्रोसाइट भी लाइव हो चुकी है, जो बताती है कि boAt Storm Infinity में 550mAh की बैटरी होगी, जो 15 दिनों तक की बैटरी लाइफ देने का दावा करती है, तो आइये इसके बारे में जानते है।
BoAt Storm Infinity के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
Storm Infinity को आठ कलर ऑप्शंस में पेश किया जाएगा, जिसमें ब्लैक, ब्लू, ग्रीन और पिंक बैंड वाले मॉडल देखे जा सकते हैं। इस स्मार्टवॉच में 4.64cm (लगभग 1.83-इंच) की रेक्टेंगुलर डिस्प्ले होगी। इसके अलावा, फिलहाल कोई अन्य जानकारी को शेयर नहीं किया गया है।
मिलेगी 15 तक लंबी बैटरी बैकअप
अमेजन माइक्रोसाइट के अनुसार, बोट स्टॉर्म इनफिनिटी में 550mAh की बैटरी होने की संभावना है। कहा जा रहा है कि यह एक बार चार्ज करने पर 15 दिनों तक की बैटरी लाइफ प्रदान करेगी। साथ ही यह फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी। माइक्रोसाइट यह भी पुष्टि करती है कि बोट स्टॉर्म इनफिनिटी में 4.64 सेमी (लगभग 1.83 इंच) आयताकार डिस्प्ले मिलेगी।
Storm Infinity भारत में कब होगी लांच
कंपनी ने एक प्रेस रिलीज में घोषणा की है कि, आगामी स्मार्टवॉच को भारत में 25 मार्च को दोपहर 12 बजे पेश किया जाएगा। वहीं इसको लेकर अमेजन पर एक माइक्रोसाइट लाइव हो गई है, यहां पुष्टि की गई है कि आगामी डिवाइस देश में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के साथ-साथ बोट इंडिया ई-स्टोर के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध होगी।
BoAt Storm Infinity की संभावित कीमत
हालाँकि, कंपनी ने इस डिवाइस की कीमत को लेकर किसी भी तरह का खुलासा नहीं किया है। लेकिन, कंपनी की माने तो यह ऑनलाइन स्टोर पर ₹1,449 की कीमत पर उपलब्ध करा दिए जांयेंगे।
boAt Storm Infinity with up to 15 days battery life to launch on March 25 https://t.co/SDfanBFlb0 pic.twitter.com/xxiXA3YDnw
— FoneArena Mobile (@FoneArena) March 18, 2025
ये भी पढ़े ! Lenovo Idea Tab Pro भारत में हुआ लांच, जानें इसके फीचर्स और कीमत