BSNL150 Days Plan: भारत की टॉप टेलिकॉम कंपनी Jio, Airtel और VI जैसी कंपनियां अपने नए प्लान को अपग्रेड करने में कई प्लान की कीमतों में इज़ाफ़ा किया है। बताते चले कि, लोगों आलम अब यह हो गया है कि उसे हर महीने 6,00 रुपए से 8,00 रुपए तक के महंगे रिचार्ज कराने पड़ रहे हैं।
इस तरह से यदि घर में चार मोबाइल फोन भी हैं तो लोगों को अपनी इनकम का अच्छा खासा रुपया फोन रिचार्ज पर खर्च करना पड़ रहा है। तो चलिए BSNL के नए प्लान के बारे में जानते है।
BSNL के सस्ते प्लान्स ने चटाई प्राइवेट कंपनियों के धूल
BSNL की खासियत यह है कि, यह आपको 30 दिन से लेकर एक साल तक के सस्ते प्लान उपलब्ध कराते है। इसी बीच कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए अपनी सूची में 249 रुपए का एक सस्ता रिचार्ज प्लान एड ऑन किया है। यह प्लान न केवल ग्राहकों के लिए मुफीद है, बल्कि इसमें कस्टमर्स को कई सारे शानदार ऑफर भी मिल जाते हैं।
ये भी पढ़े ! BSNL New Plan: मात्र 108 रुपए में 28 दिनों की वैलेडिटी वाला प्लान, मिलेगी डेली 1GB डेटा और Unlimited कॉल्स।
इसके आलावा BSNL के इस प्लान में कस्टमर को 45 दिन की वैलडिटी के साथ सभी नेटवर्क पर मुफ्त कॉलिंग की सुविधा मिलती है। ऐसे में अगर आप इंटरनेट यूजर हैं तो यह प्लान आपके लिए बिल्कुल मुफीद है। इसमें आपको 45 दिनों के लिए 90GB डेटा मिलता है, जिसमें आप हर दिन 2GB Data डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
महज़ 100 रुपए में मिलेंगे 45 दिन तक फ्री अनलिमिटेड कालिंग
कंपनी ने यह भी कहा है कि यदि आप प्राइवेट कंपनियों के महंगे रिचार्ज से परेशान हो गए हैं और सिम कार्ड बदलना चाहते हैं BSNL आपको लिए एक शानदार ऑफर लेकर आया है। इस ऑफर के माध्यम से आपको केवल 100 रुपए के सिम में 45 दिन के लिए किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग और 90 GB इंटरनेट Data दे रही है, जोकि ग्राहकों के लिए बेस्ट विकल्प है।
ये भी पढ़े ! BSNL यूजर्स के लिए बड़ा तोहफा, सिर्फ 100 रूपए में मिलेगा 3300GB डाटा।