Google Pixel 7 Discount: iPhone के बाद अगर कोई तगड़ा प्रोसेसर है तो वो है गूगल का स्मार्टफोन, क्योंकि यह स्मार्टफोन लोगो को खूब पसंद आता है। और हां, अगर एंड्रॉयड का कोई राजा है तो वो गूगल पिक्सल स्मार्टफोन ही है। वैसे को गूगल पिक्सल के फोन भी काफी महंगे आते हैं।
लेकिन अगर आप गूगल के फोन को सस्ते में खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है। क्योंकि ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट Google Pixel 7 को अभी 10,000 रुपये सस्ते में बेच रही है। इसके साथ ही बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी दिए जा रहे हैं जिसके साथ फोन और कम में मिल जाएगा। तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
Google Pixel 7 पर है बंपर ऑफर?
आपकी जानकारी के लिए बात दूं कि, Google ने Pixel 7 को 59,999 रुपये में लॉन्च किया था। लेकिन अभी कुछ दिन से इसे फ्लिपकार्ट पर 10,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद इसे 49,999 रुपये में बेचा जा रहा है। तो आपके लिए यह एक सुनहरा अवसर गई गूगल का फ़ोन खरीदने का, इसके साथ ही ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ICICI बैंक कार्ड ₹3500 की छूट मिल जाएगी। वहीं Flipkart पर 699 रुपये में Spotify प्रीमियम का 12 महीने का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है।
Google Pixel 7 Specifications
डिस्प्ले (Display)
Pixel 7 में 6.32 इंच की Full HD Plus OLED डिस्प्ले के साथ आती है, जोकि (2,400 x 1,080 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आती है। डिस्प्ले के साथ अच्छे और शार्प कलर भी देखने मिलते हैं। इस स्मार्टफोन को धूप में भी उपयोग करने में कोई दिक्कत नहीं होती है। डिस्प्ले का टच और स्क्रोलिंग स्मूथ है। डिस्प्ले के साथ ऑलवेज ऑन डिस्प्ले और HDR का सपोर्ट भी है।
प्रोसेसर (Processor)
Google Pixel 7 में गूगल का Tensor G2 प्रोसेसर और सिक्योरिटी के लिए Titan M2 प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है। इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 13 के साथ आता है, इसमें 8GB RAM के साथ 128GB तक की Internal Storage मिलती है। साथ ही स्मार्टफोन के साथ सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है, जोकि अच्छे से काम करता है।
कैमरा (Camera)
Google Pixel 7 में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है और इसका अपर्चर f/1.9 है। कैमरे के साथ ऑटोफोकस, ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) और सिनेमैटिक डेप्थ (Cinematic Blur) का सपोर्ट मिलता है।
वहीं इस स्मार्टफोन में दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल के साथ आता है, जोकि f/2.2 अपर्चर के साथ आता है। वहीं इस स्मार्टफोन में 10.8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जोकि f/2.2 अपर्चर के साथ आता है। कैमरे के साथ Photo Unblur की सुविधा भी मिलती है। कैमरे के साथ 8x तक ऑप्टिकल जूम सपोर्ट मिलता है। Google pixel 7 के साथ 4K वीडियो को 60FPS पर रिकॉर्ड किया जा सकता है।
Pixel 7 Price: Get Google Flagship Under Rs 42,000 After Discounts On Flipkart; Check Bank Offers, Exchange Cashback, Specs#Google #Pixel7 #Flipkart #offers #discounts
— Jagran English (@JagranEnglish) April 1, 2024
Read: https://t.co/9apa0IWAnp pic.twitter.com/RepVe56H4F
बैटरी (Battery)
Pixel 7 वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट और फास्ट वायर्ड चार्जिंग के साथ आता है।बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि फोन के साथ फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है और इसमें बैटरी सेवर मोड के साथ 72 घंटे तक का बैकअप मिलता है।
ये भी पढ़े:
Moto G84 5G को मिला एंड्रॉइड 14 अपडेट, यूजर्स को मिलेंगे ये नये फीचर !
तगड़े डिस्काउंट में घर ले जा सकते है खूबसरत फोटो खींचने वाला Sony Mirrorless Cameras
लांच से पहले लीक हुई, Samsung Galaxy M15 5G की प्राइस, देखें फीचर्स !
लांच हुआ Itel S24, 108MP कैमरा 8GB रैम समेत कई तगड़े फीचर्स के साथ, पढ़े पूरी जानकारी !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।