Honda Activa 7G: जैसा की हम सभी जानते है की कुछ दिनों मे रक्षाबंधन आ रहा है और इस मौके पर यदि आप अपनी बहन को कोई स्कूटी गिफ्ट करना चाहते है तो आप Honda Activa 7G की ओर जा सकते है, क्योंकि यह अभी के समय का टॉप मॉडल होने वाला है।
Honda Moters इस रक्षाबंधन से पहले अपना सबसे पॉपुलर Honda Activa 7G वेरिएंट को बाज़ार मे लॉन्च करने वाला है।
तो आइये जानते है आपको इस Honda Activa 7G मे कौन-कौन से फीचर्स देखने को मिलने वाले है, और इसकी कीमत क्या होगी, Honda Activa 7G के बारे मे विस्तार से जानकारी जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
Honda Activa 7G की परफॉर्मेंस
अगर बात करें इस Honda Activa 7G स्कूटर के परफॉर्मेंस की तो अभी कंपनी के द्वारा इसके बारे मे ज्यादा जानकारी शेयर नही की गई है। लेकिन सूत्रो के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार इस स्कूटर मे 109.51cc का single cylinder engine भी दिया देखने को मिल सकता है।
इस इंजन के बारे मे बताया जा रहा है की यह बहुत पावरफूल होने वाला है जो की 7.68 Bhp की maximum power और 8.7 में का टॉर्क जनरेट करने में भी सफल होगा।
ये भी पढ़े ! Royal Enfield के छक्के छुड़ाने मार्केट में लांच हुई Kawasaki Eliminator की धाकड़ बाइक, बस इतनी है कीमत !
Honda Activa 7G के फीचर्स
Honda Activa 7G स्कूटर मे आपको tubeless tyres, disc brakes पहले के मुकाबले बहुत ही अच्छी Comfortable Seat, Tubeless Tire Digital Speedometer, Bluetooth Connectivity, सीट अंदर बूट स्पेस जैसे फीचर्स भी मिलने वाले है। जो पहले के मुक़ाबले काफी शानदार होने वाले है।
Honda Activa 7G कितना देगा माइलेज
इस स्कूटर मे दमदार इंजन देखने को मिलने वाला है, जिस कारण माइलेज के मामले मे भी यह शानदार परफॉर्मेंस देगा, यह स्कूटर 70KM लीटर का माइलेज देगा।
Honda Activa 7G की कितनी होगी कीमत?
Honda Activa 7G स्कूटर के कीमत ओर लॉन्च की बात करें तो कंपनी द्वारा अभी कोई ऑफिशियली जानकारी देखने को नही मिली है। लेकिन सूत्रो और सोशल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह स्कूटर जल्द ही देखने को मिल सकता है, वहीं इसकी कीमत को लेकर अंदाज़ा लगाया जा रहा है की इसकी कीमत 80,000 से 90,000 के बीच होने वाली है।
ये भी पढ़े ! KTM को टक्कर देने बाज़ार मे आई Yamaha R15 V4, यहां जानिए इसके फीचर्स और कीमत !