How do SIPs Work: अब सभी महिलाएं मात्र 500 रुपये का मंथली निवेश करके अगले 10 से 12 साल में सवा लाख रुपया कमा सकती हैं। अगर आप भी उन तरीकों को नियमित रूप से फॉलो करती हैं जिन्हें बताया जा रहा है। दरअसल, यह भी सही है कि शेयर बाजार जोखिम के अधीन होता है और इसमें निवेश अपने जोखिम और समझदारी के बल पर करना चाहिए। बावजूद इसके कई बार मनचाहा ROI न मिलने की संभावना सदैव बलवती रहती है। उपरोक्त हेडलाइन के तहत जिस तरीके को अपनाने की हम बात कर रहे हैं, वह है SIP, तो आइये उन तरीको को पूरे विस्तार से जानते है।
जानिए क्या होता है SIP, जो आपके लिए बनाता है पैसे?
आपको जानकारी के लिए बता दे कि, SIP यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान, जैसा कि इसके नाम से जाहिर है। SIP निवेश का एक नियमित और व्यवस्थित तरीका है। इसके तहत नियमित अंतराल पर शेयर बाजार में निवेश के लिए एक छोटी मगर पूर्व-निर्धारित रकम अलोकेट की जाती है।
ताकि इक्विटीज में निवेश का यह एक पसंदीदा तरीका इसलिए माना जाता है, क्योंकि इसमें जोखिम को बेहद सलीके से और तरीके से हैंडल किया जाता है। ऐसा बाजार में पैसा लगाने के बावजूद संभव हो पाता है। अब आपके मन में यह प्रश्न जरूर आ रहा होगा कि, यह आपके कुछ सौ रुपयों को लाखों तक कैसे पहुंचा देता है, तो चलिए भी इसके बारे में भी जान ही लेते है।
यहां समझें SIP का फंडा?
बताते चले की SIP दो चीजों पर काम करता है, पहला तो वो “रुपये की औसत लागत (Rupee Cost Averaging) पर” और दूसरा,” कंपाउंडिंग SIP के जरिए” आप मार्केट प्रदर्शन के अनुमान लगाने के खेल को खत्म करके आपको बाजार की अस्थिरता से बचाने में मदद करती है। यदि लॉन्ग टर्म की बात जाए तो औसत परचेंजिग कॉस्ट ईवन-आउट हो जाती है।
जब बाजार में उठान देखा जाता है, तो आपको कम इकाइयां मिलती हैं, और जब बाजार लुढ़क रहा होता है तो अधिक इकाइयां मिलती हैं। यह आपके जोखिम को कम करता है और आपको प्रति यूनिट कम औसत लागत पर निवेश मिलता है। इसी के जरिये आप सौ पति से लाख और करोड़ पति बन सकते है, कहने का सीधा मतलब है कि, आप SIP में निवेश करके अपने आने वाले भविस्य को सवार सकते है।
मंथली 500 रुपये लगाकर बनाएं सवा लाख, यह देखे पूरा कैलकुलेशन?
आइये इस हम एक उदाहरण के दौर पर समझते है, अगर आप प्रति माह 500 रुपये का SIP निवेश करती हैं और साथ ही यह निवेश आप 10 साल के लिए लगातार हर महीने करती रहेंगी, तो इस पर आपको रिटर्न के तौर पर अच्छी खासी रकम मिल सकती है।
इसके साथ ही इसमें आपको 12 फीसदी के औसत रिटर्न फीसद के हिसाब से आप 60 हजार रुपये की निवेश की रकम पर 56 हजार 170 रुपये का ब्याज प्राप्त करती हैं। और इस प्रकार से आपका कुल पैसा हो जाता है 1 लाख 16 हजार 170 रुपये। तो इसकी सहायता से आप अपने आने वाले भविष्य के लिए इन्वेस्ट कर सकते है।
भी पढ़े:
Types of SIP Investment: निवेश करने से पहले जाने SIP इन्वेस्टमेंट कितने प्रकार के है?
SIP Calculator के माधयम से आप भी SIP में निवेश करके बन सकते है करोड़पति, जाने कैसे?
Sip Investment In Hindi : Sip क्या है ? जाने कैसे करना है निवेश
Investment Plan For Housewives: अब महिलाएं बन सकेगी करोड़पति
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit – Google Image