iQOO Z9 Turbo: आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, दुनिया की दिग्गज चिप मेकर क्वॉलकॉम (Qualcomm) ने जब से अपने नए प्रोसेसर Snapdragon 8s Gen 3 को अनवील किया है। तब जाकर तमाम स्मार्टफोन्स में इस प्रोसेसर के होने की खबरें सामने आ रही हैं। लेकिन Snapdragon 8s Gen 3 को 8 Gen 3 प्रोसेसर का टोंड-डाउन वर्जन कहा जाता है।
हाल ही में एक रिपोर्ट के मुताबिक, बताय गया था कि नथिंग के अपकमिंग स्मार्टफोन Noting Phone 3 में यह प्रोसेसर इस्तेमाल हो सकता है। Xiaomi Civi 4 Pro में यही प्रोसेसर लगाया जा चुका है। अब खबर है कि iQOO Z9 Turbo को भी Snapdragon 8s Gen 3 चिप से पैक किया जायेगा। तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
iQOO Z9 Turbo Specifications
डिस्प्ले (Display)
iQOO Z9 Turbo की लीक्स रिपोर्ट के अनुसार ऐसा लगता है कि कंपनी इस अपकमिंग स्मार्टफोन फ्लैगशिप सेगमेंट में लॉन्च कर सकती है। इसमें ग्राहकों को 1.5K रेजोल्शून के साथ 6.78 इंच की OLED पैनल वाली स्क्रीन मिल सकती है। इसमें 144Hz का हाई रिफ्रेश रेट मिलेगा जिससे आप गेमिंग जैसे हाई टास्क भी बेहद स्मूथ परफॉर्मेंस के साथ पूरा कर सकेंगे। सिक्योरिटी के लिए इसमें in-screen fingerprint स्कैनर मिल सकता है।
लीक हुई जानकारी के अनुसार, iQOO Z9 Turbo में 6.78 इंच का फ्लैट OLED पैनल मिल सकता है। इस पर 1.5K रिजॉल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट और 2160Hz PWM डिमिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है।
प्रोसेसर (Processor)
ब्रांड इस टर्बो मोबाइल में परफॉरमेंस के लिए क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 चिपसेट लगा सकता है। जिससे गेमिंग सहित अन्य ऑपरेशन आसानी से हो सकते हैं।
स्टोरेज (Storage)
मेमोरी को सेव करने के मोबाइल फोन में ब्रांड 12GB और 16GB RAM तथा 512GB तक Internal Storage प्रदान कर सकता है। यह भी उम्मीद है कि डिवाइस में LPDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज तकनीक दी जा सकती है।
बैटरी (Battery)
बैटरी के मामले में लीक के अनुसार जेड9 टर्बो फोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बड़ी बैटरी हो सकती है। इस लीक से अलग अन्य रिपोर्ट की माने तो नया जेड9 टर्बो मॉडल प्लास्टिक फ्रेम, इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर वाला होने की उम्मीद है।
iQOO Z9 Turbo specifications
— Anvin (@ZionsAnvin) April 2, 2024
– 6.78-inch flat OLED display
– 1.5K resolution, 144Hz RR, 2160Hz PWM dimming
– Snapdragon 8s Gen 3
– 12GB / 16GB RAM
– 512GB storage
– 6,000mAh battery
– 80W charging
– Front: 16MP
– Rear: 50MP + 8MP
– In-display fingerprint scanner
– Dedicated chip… pic.twitter.com/9hHQlieCXY
कैमरा (Camera)
इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए iQOO Z9 Turbo में डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा जिसमें F/1.9 अपर्चर का सपोर्ट मिल सकता है। इससे यह स्मार्टफोन लो लाइट फोटोग्राफी के लिए बेस्ट हो सकता है। प्राइमरी कैमरा सोनी सेंसर के साथ आएगा। इसमें सेकंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का होगा जिसमें अपर्चर 2.4 होगा।
इस स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। सेल्फी कैमरे से आप शानदार फोटो क्लिकर कर सकते हैं क्योंकि इसमें Night, Portrait, Photo, Video, Dual-View Video जैसे दमदार कैमरा फीचर्स दिए गए हैं। लीक्स की मानें तो कंपनी क्लेम करती है iQOO Z9 Turbo में एक बार में फुल चार्ज करने पर इसमें 67.8 घंटे का म्यूजिक प्ले टाइम मिलेगा।
ये भी पढ़े:
Moto G34 5G: मात्र 15 हजार रुपये में ले सकते है Moto का ये 5G स्मार्टफोन, जानें पूरी जानकारी !
Moto G84 5G को मिला एंड्रॉइड 14 अपडेट, यूजर्स को मिलेंगे ये नये फीचर !
लांच से पहले लीक हुई, Samsung Galaxy M15 5G की प्राइस, देखें फीचर्स !
लांच हुआ Itel S24, 108MP कैमरा 8GB रैम समेत कई तगड़े फीचर्स के साथ, पढ़े पूरी जानकारी !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।