Lenovo Idea Tab Pro: आज के इस डिजिटल युग में सभी के पास एक स्मार्टफोन तो है। कॉलिंग, चैटिंग, गेमिंग जैसे काम के लिए स्मार्टफोन एक परफेक्ट डिवाइस साबित हुआ है। लेकिन, जब वीडियो स्ट्रीमिंग की बात आती है तो इसकी छोटी डिस्प्ले कहीं न कहीं थोड़ी समस्या करती है। ऐसे में उन्हें टैबलेट की जरुरत होती है। अगर आप वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए बड़ी डिस्प्ले वाला टैबलेट खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है।
दरअसल, लेनोवो ने भारत में अपना नया टैबलेट, Idea Tab Pro को लॉन्च किया है, जो मल्टीमीडिया, क्रिएटिव वर्क और प्रोडक्टिविटी को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है। यह 12.7-इंच की 3K रिज़ॉल्यूशन वाली स्क्रीन, पावरफुल MediaTek Dimensity 8300 प्रोसेसर और इमर्सिव ऑडियो के साथ आता है, जो इसे उन यूजर्स के लिए एक आकर्षक ऑप्शन बनाता हैं, तो आइये इसके बारे में जानते है।

Lenovo Idea Tab Pro के स्पेसिफिकेशन्स
Lenovo Idea Tab Pro का डिज़ाइन स्लीक और मॉडर्न है। यह 6.9 मिमी पतला है और इसका वजन 615 ग्राम है, जो इसे पोर्टेबल बनाता है। टैबलेट में 12.7 इंच की LTPS LCD स्क्रीन दी गयी है, जो 2944 x 1840 पिक्सल का 3K रिज़ॉल्यूशन देता है। 144Hz का रिफ्रेश रेट स्क्रॉलिंग और एनिमेशन को स्मूथ बनाता है।
273PPI की पिक्सेल डेंसिटी और 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस देती है, जिससे स्क्रीन क्लियर और नेचुरल दिखता है, चाहे आप इनडोर हों या आउटडोर। यह टैबलेट उन लोगों के लिए बहुत अच्छा है जो बड़ी स्क्रीन पर वीडियो देखना, डिज़ाइन का काम करना या गेम खेलना पसंद करते हैं।
मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर
Lenovo Idea Tab Pro में MediaTek Dimensity 8300 प्रोसेसर दिया गया है, जो एक ऑक्टा-कोर चिपसेट है। इसमें 4X Arm Cortex-A715 और 4X Cortex-A510 CPU कोर हैं, जो मल्टीटास्किंग और डिमांडिंग ऐप्स को संभालने के लिए पावरफुल परफॉरमेंस देता हैं।
Mali-G615 GPU ग्राफिक्स-इंटेंसिव काम को संभालता है, जिससे गेमिंग और वीडियो प्लेबैक का एक्सपीरियंस शानदार होता है। 12GB तक LPDDR4X RAM और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज के साथ, यह टैबलेट संमूठ परफॉरमेंस और स्टोरेज देता है। माइक्रोएसडी कार्ड से स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

कैसा है इसका कैमरा सेटअप
Lenovo Idea Tab Pro में 13MP का रियर कैमरा दिया गया है, जो LED फ्लैश के साथ आता है। यह कैमरा अच्छी रोशनी में अच्छी पिक्चर्स लेता है। 8MP का फ्रंट कैमरा वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए शानदार है। ऑडियो के लिए, टैबलेट में क्वाड JBL स्पीकर सिस्टम है, जो डॉल्बी एटमॉस को सपोर्ट करता है। यह सेटअप इमर्सिव ऑडियो एक्सपीरियंस देता है, चाहे आप मूवी देख रहे हों, संगीत सुन रहे हों या गेम खेल रहे हों।
Lenovo Idea Tab Pro की कीमत
दरअसल, लेनोवो ने अपने नए टैबलट Lenovo Idea Tab Pro को भारतीय बाजार में मिड रेंज प्राइस में लॉन्च किया है। यह Lenovo के तरफ से आने वाला सबसे दमदार टैबलेट है। यदि Lenovo Idea Tab Pro Price की बात करें, तो 8GB RAM साथ ही 128GB स्टोरेज की कीमत ₹27,999 है।
ये भी पढ़े ! Maruti Wagon R 2025 Model: भारत की नबर वन कार, इस दिन होगी लांच