लॉन्च से पहले Realme Neo 7 SE 5G फ़ोन जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। कंपनी का यह फोन पॉपुलर सीरीज में नया एडिशन होगा, जिसमें कंपनी अफॉर्डेबल प्राइस में धाकड़ फीचर्स दे सकती है। फोन के फुल स्पेसिफिकेशंस लॉन्च से पहले लीक हो गए हैं। फोन में Dimensity 8400-Max चिपसेट की पुष्टि कंपनी पहले ही कर चुकी है। फोन में रियर में मेन कैमरा 50MP का होगा। साथ में 8MP का सेकंडरी लेंस होगा।
कुछ दिन पहले ही कंपनी ने इस स्मार्टफोन की लांच डेट को लेकर अपडेट जारी किया, जिसमे बताया की कंपनी इस स्मार्टफोन को घरेलू बाजार (चीन) में 25 फरवरी को लॉन्च करेगा। तो चलिए इस स्मार्टफोन के संभावित फीचर्स और कीमत के बारे में जानते है।

Realme Neo 7 SE के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
इस फोन में 7000mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है। Realme Neo 7 SE में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले पैनल होगा। फोन में 1.5K रिजॉल्यूशन होगा। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50MP का मेन कैमरा और 8MP का सेकंडरी लेंस होगा। यह फोन 8GB, 12GB, 16GB, और 24GB RAM वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा। स्टोरेज के लिए 128GB, 256GB, 512GB, और 1TB ऑप्शंस मिल सकते हैं।
Realme Neo 7 SE गलोबल मार्केट में कब होगा लांच
Realme Neo 7 SE की लॉन्च डेट की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट का दावा है कि, कंपनी इस स्मार्टफोन को घरेलू बाजार (चीन) में 25 फरवरी को लॉन्च करेगा। इसके आलावा कंपनी ने अपकमिंग फ़ोन Realme Neo 7 SE के सटीक स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा नहीं किया है।
Realme Neo 7 SE के संभावित कीमत
Realme Neo 7 SE की कीमत 12GB + 256GB रैम और स्टोरेज वैरिएंट के लिए CNY 2,099 (लगभग 24,000 रुपये) है। वहीं, 12GB + 512GB, 16GB + 512GB और 16GB + 1TB वेरिएंट की कीमत क्रमशः CNY 2,499 (लगभग 29,000 रुपये), CNY 2,799 (लगभग 32,000 रुपये) और CNY 3,299 (लगभग 38,000 रुपये) रखी गई है। फोन के 16GB + 256GB वर्जन की कीमत CNY 2299 (लगभग 26,000 रुपये) तय की गई है।
ये भी पढ़े ! 3,000 के रेंज में लांच हुआ ProWatch V1 स्मार्टवॉच, जानिए क्या है इसकी खासियत!