Royal Enfield Himalayan Superbike : मतलब रॉयल एनफील्ड के क्लासिक 350 और हालही में लॉन्च हुए royal enfield bobber 350 ने तो मार्केट में तहलका मचा ही रखा था, लेकिन कंपनी ने अपने दबदबे को बरकरार रखते हुए मार्केट में रॉयल एनफील्ड हिमालयन 650 ( Royal Enfield Himalayan 650 ) को लॉन्च करने की तैयारी कर दी है।
हालांकि इसे टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। बाइक के लुक को एकदम रापचिक रखा गया है और फीचर्स में कोई कमी नहीं छोडी गई है। चलिए इसके एडवांस फीचर्स और कीमत के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेते हैं।
Royal Enfield Himalayan 350 launch in India
आपकी जानकारी के लिए बता दे की रॉयल एनफील्ड हिमालयन 650 की टेस्टिंग चेन्नई में स्थित रॉयल एनफील्ड के प्लांट में हाईवे रोड पर की गई है जिसकी कुछ तस्वीरें कंपनी ने ऑडियंस के साथ शेयर की है। बाइक के लूक और शानदार डिजाइन को देखकर बाइक एकदम राईडिंग के मामले में गेम चेंजर होने वाली दिख रही है।
कंपनी ने बाइक को एकदम एडवांस फ्रेम पर तैयार किया है क्योंकि इसमें पीछे का हिस्सा काफी ऊंचा उठा हुआ था। और बाइक में ट्रेलिस फ्रेम नजर आ रहा था। चलिए इस रापचिक बाइक की कीमत और स्पेसिफिकेशंस पर नजर मार लेते हैं।
कितना दमदार होगा इंजन?
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 650 अपने ही कंपनी के लेटेस्ट ब्रांड रॉयल एनफील्ड क्लासिक bobber 350 को ही रीप्लेस करने के लिए 650 सीसी का पैरेलल ट्विन का जबरदस्त इंजन लेकर आ रहा है। जिसमे आपको 47bhp की अधिकतम पावर और 52 न्यूटन मीटर का पिक टोर्क देखने को मिलेगा। यह बाइक परफॉर्मेंस के मामले में वाकई जबरदस्त होने वाली है।
ये भी पढ़े ! चमकीले कलर में लांच हुई Jawa Yezdi Motorcycle, मार्केट में आते ही मचा दी धूम !
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 650 फीचर्स
इस लेटेस्ट बाइक में स्पोक व्हील्स देखने को मिल जाएंगे। इसी के साथ USD फोर्क्स और साइड सवेप्ट एग्जास्ट भी उपलब्ध करवाया गया है। इसकी स्लिप्ड सीट वाकई जबरदस्त है। सस्पेंस के तौर पर इसमें आपको प्रीलोड, कंप्रेशन और रीबांउड सस्पेंस शामिल किए गए हैं। इसके अलावा काफी एक्स्ट्रा फीचर्स के साथ बाइक का डिजाइन एकदम न्यू और यूनिक रखा गया है।
कितनी होगी क़ीमत?
हालांकि रॉयल एनफील्ड ने अपनी ने अपनी हर एक जबरदस्त बाइक की कीमत को काफी ज्यादा रखा है। तो जाहिर सी बात है कि यदि रॉयल एनफील्ड हिमालयन में 650 सीसी इंजन के साथ-साथ जबरदस्त परफॉर्मेंस के लिए एक्स्ट्रा फीचर्स ऐड किए जाएंगे तो उसकी कीमत 3.5 लाख से 4 लाख की कीमत को टच करेंगी।
कब होगी लॉन्च?
आपकी जानकारी के लिए बता देंगे रॉयल एनफील्ड ने अभी तक Royal Enfield Himalayan 650 को लॉन्च करने की डेट को क्लियर नहीं किया है। हालांकि इसे टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है तो मिडिया रिपोर्ट के अनुसार अनुमान लगाएं जा रहे है की इसे 2025 की शुरुआती जनवरी या फरवरी महीने में लॉन्च किया जा सकता है।
ये भी पढ़े ! Royal Enfield के छक्के छुड़ाने मार्केट में लांच हुई Kawasaki Eliminator की धाकड़ बाइक, बस इतनी है कीमत !