IPL 2024: Sai Sudharsan ने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार अंदाज में छक्का मार कर पूरा किया। आईपीएल 2024 के 59 व मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया जहां पर इस मैच में साईं सुदर्शन को ओपनिंग करने का मौका मिला, इस मैच में साइ सुधरसन ने शुभमन गिल के साथ मिलकर अपनी पारी की शुरुआत की और अपने आईपीएल करियर का पहला शतक का पूरा किया।
साइ सुदर्शन के द्वारा लगाया गया यह शतक काफी खास है क्योंकि यह उनकी आईपीएल का करियर की 25वीं पारी थी जिसमें उन्होंने अपना शतक पूरा कर लिया। उन्होंने बहुत सी कंपनी में यह कारनामा करके दिखाया है। साइन सुदर्शन ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और मात्र 50 गेंद पर ही अपना शतक पूरा कर लिया। सुदर्शन ने इस मैच में 51 गेंदों पर 103 रन बनाए जिसमें उनके बल्ले से 5 चोके और सात छक्के देखने को मिले।
That memorable moment 😍
— IndianPremierLeague (@IPL) May 10, 2024
Sai Sudharsan goes back for a scintillating knock but not before thoroughly entertaining the crowd 👏💯
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱#TATAIPL | #GTvCSK pic.twitter.com/VRF5VGDiVg
सिर्फ 50 गेंदों पर किया शतक पूरा
साइन सुदर्शन में परी की शुरुआत से ही शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और ग्राउंड के चारों तरफ शॉर्ट्स लगाएं, साईं सुंदर्शन ने इस मैच में मात्र 50 गेंदो का सहारा लेकर अपना शतक पूरा कर लिया इस मैच में उन्होंने छक्का मार कर शानदार अंदाज में अपना शतक पूरा किया और अपने आईपीएल करियर का भी पहला शतक अपने नाम कर लिया। सुंदर्शन 51 गेंदों पर 103 रन बनाये जिसमे 5 चौके और 7 छक्के देखने को मिले।
गिल के साथ की 210 रनो की साझेदारी
साइ सुदर्शन ने इसमें जो गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल के साथ मिलकर दोहरी शतकीय साझेदारी की इस मैच में शुभमन गिल और साइ सुदर्शन के बीच 210 रनों की पार्टनरशिप हुई जिसमें साइ सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिल ने 103-103 रनो की परियां खेली।
ये भी पढ़े:
Yashasvi Jaiswal Net Worth 2024: मेहनत से बदली किस्मत, अब करोड़ो की सम्पत्ति के हैं मालिक।
IPL 2024: DC Vs RR 56th Match, राजस्थान का प्लेऑफ का इंतजार बढ़ा, दिल्ली ने 20 रनो से हराया।
Rishabh Pant Net Worth 2024: जानिए भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के पास कितने करोड़ की है संपत्ति ।
IPL 2024: CSK vs PBKS 53rd Match, चेन्नई ने पिछली हार का हिसाब बराबर किया पंजाब को 28 रनों से हराया।
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit: Google