5 Best Smartwatch: यदि आप भी इन दिनों 5 हजार रुपये के बजट में एक प्रीमियम फीचर्स वाली जबरदस्त स्मार्टवॉच लेने के बारे में सोच रहे है, तो आज हम आपके लिए एक दो नहीं बल्कि 5 बेस्ट स्मार्टवॉच लेकर आये है जोकि प्रीमियम फीचर्स के साथ-साथ आपकी हेल्थ का भी ध्यान रखेगा।
चाहे आप जिम के शौकीन हों और अपने वर्कआउट से ज्यादा बेनिफिट्स लेना चाहते हों या सिर्फ अपनी सेहत का खास ख्याल रखना चाहते हों, ये किफायती वॉच सभी के लिए बेस्ट हैं। तो आइये उन पांच स्मार्टवॉच के बारे में जानते है जोकि आपके हेल्थ का भरपूर ध्यान रखें।
Noise ColorFit Ultra 3
Noise की यह ColorFit Ultra 3 स्मार्टवॉच 1.96″ AMOLED डिस्प्ले के साथ आती है। इसमें सिंगल-चिप बीटी तकनीक और वन-स्टेप पेयरिंग का भी ऑप्शन मिलता है। वॉच BTv5.3 के साथ फास्ट कनेक्शन ऑफर करती है। इस स्मार्टवॉच में आपको लंबी बैटरी लाइफ के साथ-साथ स्मूथ डिवाइस पेयरिंग के अलावा इसमें आपको एक्टिविटी ट्रैकर और कैलोरी ट्रैकर और ऑक्सीमीटर सपोर्ट भी देखें को मिलता है। यह आपको Flipkart पर आराम से मिल जायेंगे। साथ ही इसकी कीमत महज 2,999 रुपये है।
Fire-Boltt Quest Smartwatch
यह स्मार्टवॉच 1.39 इंच के फुल-टच डिस्प्ले के साथ आता है। और इस समरटवाटच की खास बात यह है कि इसमें आपको GPS की भी सुविधा दी गई है। और इस स्मार्टवॉच में हैंड्स-फ़्री कॉलिंग से लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का ऑप्शन मिलता है। वॉच में 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड के साथ कई हेल्थ फीचर्स भी मिलते हैं। हेल्थ मॉनिटरिंग के लिए वॉच में ब्लड प्रेशर, ऑक्सीजन लेवल और हार्ट रेट जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। लंबी बैटरी लाइफ के साथ, क्वेस्ट स्मार्टवॉच में एक हफ्ते का बैटरी बैकअप मिलता है।यह आपको अमेजॉन पर आराम से मिल जाएगी और इसकी कीमत मात्र 2,399 रुपये है।
Realme Smart Watch S
Realme का यह स्मार्टवॉच स्मार्टवॉच कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 के साथ आती है जिसमें आपको 1.3 इंच का टीएफटी-एलसीडी टचस्क्रीन भी दिया है। हार्ट रेट मॉनिटरिंग और एसपीओ2 ट्रैकिंग के साथ ये वॉच आपकी सेहत का खास ख्याल रखती है। इस स्मार्ट नोटिफिकेशन के साथ वॉच में म्यूजिक कंट्रोल और कैमरा कंट्रोल का भी फीचर मिलता है। और इस स्मार्टवॉच की कीमत मात्र 2,249 रुपये है।
CrossBeats Ignite S5
CrossBeats Ignite S5 इस संवातच में 1.96 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलता है। साथ ही इस स्मार्टवॉच में 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड मिल रहे हैं। इसमें खास बात यह भी है कि इस वॉच में आपको AI-बेस्ड हेल्थ ट्रैकिंग कैपेबिलिटीज मिलती हैं जैसे हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्लीप ट्रैकिंग और SpO2 का सपोर्ट मिलता है। वॉच में लिथियम-आयन बैटरी है जो 7 दिन का स्टैंडबाय टाइम देती है। यह आपको अमेजन पर 2,999 रुपये में आराम से मिल जायेगा।
Boult CrownR Pro
Boult CrownR Pro में भी आपको कई हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स मिलते हैं। वॉच SpO2 Blood Oxygen Saturation मॉनिटर, 24*7 हार्ट रेट मॉनिटर, फीमेल Menstrual साइकिल ट्रैकिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। साथ ही इसमें आपको 1.43″ AMOLED HD स्क्रीन मिलता है। यह स्मार्टवॉच आपको अमेज़ॉन पर 2,399 रुपये में मिल जायेगा।
ये भी पढ़े:
लांच से पहले लीक हुई, Samsung Galaxy M15 5G की प्राइस, देखें फीचर्स !
लांच हुआ Itel S24, 108MP कैमरा 8GB रैम समेत कई तगड़े फीचर्स के साथ, पढ़े पूरी जानकारी !
आखिर क्यों है iPhone Finger का इतना खौफ, जानें पूरी जानकारी !
Vivo X Fold 3, X Fold 3 Pro स्मार्टफोन हुआ लांच, Samsung और Google को देगी टक्कर !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit – Google Image