WhatsApp View Once Feature: जहाँ पहले के समय में किसी भी डाटा या फाइल को शेयर करने में घंटो का समय लगता था। वहीं, जब से देश और दुनियाँ में WhatsApp ने दस्तक दी है,तब से ही वीडियो से लेकर फोटो को शेयर करना काफी आसान हो गया है। लेकिन कई बार हम इस हम सामने वाले यूजर को कोई प्राइवेट या कॉन्फिडेन्शियल फोटो शेयर करना चाहते हैं।
लेकिन हमें डर रहता है कि कहीं वह हमारे डाटा को सेव करके न रख लें। बता दें, यूजर्स की प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए वॉट्सऐप ऐप में नया अपडेट फीचर आया है, जिसकी मदद से आप अपनी फोटो और वीडियो को सिक्योर कर सकते हैं, तो आइये इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
क्या है व्हाट्सएप व्यू वंस फीचर
बहुत से यूजर के मन में ये सवाल तो जरूर आ रहा होगा कि WhatsApp का व्यू वंस फीचर क्या है, तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि किसी संवेदनशील जानकारी या फोटो को साझा करने के लिए किया जा सकता है।
अगर आप किसी फोटो को प्राइवेट तौर पर साझा करना चाहते हैं तो फोटो भेजते वक्त व्यू वंस फीचर का फायदा उठाएं। इसके बाद जैसे ही यूजर एक बार फोटो को देखेगा तो वह फोटो गायब हो जाएगी, जिससे वजह से कोई भी आपके फोटो को हैक ना करें।
व्हाट्सएप व्यू वंस फीचर के लाभ
इस फीचर्स का लाभ आप कोई भी दूसरा यूजर उस फोटो या मैसेज का स्क्रीनशॉट या फिर किसी अन्य को फॉरवड भी नहीं कर पाएगा। इस फीचर में जैसे ही फोटो खोलते हैं तो स्क्रीन लॉक हो जाती है। इसके बाद किसी भी तरह से फोटो को कैप्चर नहीं किया जा सकता है। यही वजह है कि इस फीचर की मदद से यूजर्स की प्राइवेसी में इजाफा हो जाएगा। साथ ही आप खुद के Whatsapp Account के सारे चीजों को प्राइवेसी करके रख सकते है।
कैसे करें व्यू वंस फीचर का इस्तेमाल
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में WhatsApp को Open करें। उसके बाद जिस भी यूजर को फोटो भेजना चाहते हैं उसकी चैट पर जाएं।
- अगला स्टेप है अटैचमेंट आइकन पर क्लिक करें और फोन की गैलरी में जाएं।
- इसके बाद फोल्डर से जिस फोटो को भेजना है, उसका चुनाव करें।
- इसके बाद फोटो सेंड करने से पहले एड ए कैप्शन के दाई तरफ वन पर क्लिक करें।
- ऐसा करने के बाद स्क्रीन पर एक पॉप-अप नजर आएगा, फोटो सेट टू व्यू वंस पर क्लिक करें।
- फिर फोटो को भेजने के लिए हरे रंग के ऐरो पर क्लिक कर दें, फोटो सेंड हो जाएगी।
- इसके बाद न तो कोई स्क्रीनशोर्ट ले पायेगा और ना ही किसी 3rf पार्टी को शेयर कर पायेगा।
ये भी पढ़े ! WhatsApp ले के आ रहा ये कमाल का फीचर्स, करोड़ों यूजर्स के होंगी डिमांड पूरी