Motorola Smartphones Offer: अगर आप भी 15 हज़ार के अंदर एक बजट 5G स्मार्टफोन को लेने के बारे में सोच रहे है तो Motorola ने कुछ समय पहले ही नया 5G स्मार्टफोन Moto G34 को लांच किया था। दरअसल, ये स्मार्टफोन किसी और कंपनी के नहीं बल्कि Motorola के ही है, जिनमें आपको 8GB RAM, 50MP कैमरा और 6000mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है। तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
Moto G34 5G Specifications
Sr no. | Category (केटेगरी) | Specification (स्पेसिफिकेशन) |
1. | General (सामान्य) | Android v14 |
2. | Display (डिस्प्ले) | 6.5 inches, 720 x 1600 px, 120 Hz Display with Punch Hole |
3. | Camera (कैमरा) | 50 MP + 2 MP Dual Rear & 16 MP Front Camera |
4. | Technical (तकनिकी) | Snapdragon 695, Octa Core, 2.2 GHz Processor |
5. | Connectivity (कनेक्टिविटी) | Dual Sim, 3G, 4G, 5G, VoLTE, Vo5G, Wi-Fi |
6. | Battery (बैटरी) | 5000 mAh Battery with 18W Fast Charging |
5. | Storage (स्टोरेज) | 8 GB RAM, 128 GB inbuilt |
डिस्प्ले (Display)
इंडिया टीजर के मुताबिक, Moto G34 5G मोबाइल में यूजर्स को 6.5 इंच डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें Full HD Plus रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और पंच होल डिजाइन को भी लांच किया गया है।
प्रोसेसर (Processor)
इस स्मार्टफोन में परफॉरमेंस के लिए डिवाइस में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है।
स्टोरेज (Storage)
डाटा स्टोर करने के लिए Moto G34 5G में 8GB LPDDR4x रैम +128GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। इसमें 8GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी दी गई है।
कैमरा (Camera)
अगर इस स्मार्टफोन के कैमरा फीचर्स की बात करें तो Moto G34 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस लगा होगा। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
डिजाइन (Design)
मोटोरोला का ये बजट फोन हाथ में पकड़ा काफी खूबसूरत लगता है, फोन के फ्रंट में तो किनारे पतले हैं लेकिन फोन का चिन हल्का मोटा है। स्क्रीन के सेंटर में आपको पुराने जमाने का वॉटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच नहीं बल्कि पंच-होल डिजाइन देखने को मिलेगा।
बैटरी (Battery)
Moto के इस 5G स्मार्टफोन में सबसे अच्छी बैटरी यानि कि Moto G34 5G में 5000mAh की तगड़ी बैटरी लाइफ और 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।
Say hello to all new #MotorolaEdge50Pro with India’s First AI-powered pro grade 50MP camera, a 6.7" Super HD 144Hz 1.5K pOLED true color display that’s validated by Pantone & Dolby Atmos® sound. Launching 3rd April on @Flipkart, https://t.co/azcEfy2uaW & at leading retail stores.
— Motorola India (@motorolaindia) March 28, 2024
Moto G34 5G Price in India
- कंपनी ने Moto G34 5G स्मार्टफोन को दो स्टोरेज ऑप्शन में बाजार में उतारा है।
- डिवाइस के 4GB रैम +128 जीबी स्टोरेज वैरियंट की कीमत 10,999 रुपये पर रखी गई है।
- फोन का 8GB रैम +128GB मॉडल मात्र 11,999 रुपए में सेल होगा।
- लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी 1,000 रुपये का एक्स्ट्रा एक्सचेंज डिस्काउंट भी दे रही है।
- इस ऑफर के बाद फोन के बेस मॉडल की कीमत 9,999 और टॉप वैरियंट 10,999 रुपये हो जाती है।
- कलर ऑप्शन की बात करें तो मोटो जी34 5जी चारकोल ब्लैक और आइस ब्लू सहित ओशन ग्रीन वेगन लेदर बैक में लॉन्च हुआ है।
इस स्मार्टफोन को आप 14,999 रुपये में खरीद सकते हैं। साथ ही Moto G54 5G को आप इंस्टेट डिस्काउंट के बाद 1 हजार रुपये और सस्ता खरीद सकते हैं। लॉन्चिंग के वक्त मोटो के 8GB और 128GB Storage वाले वैरिएंट को 15,999 रुपये में लांच किया गया है।
ये भी पढ़े:
Moto G84 5G को मिला एंड्रॉइड 14 अपडेट, यूजर्स को मिलेंगे ये नये फीचर !
लांच से पहले लीक हुई, Samsung Galaxy M15 5G की प्राइस, देखें फीचर्स !
लांच हुआ Itel S24, 108MP कैमरा 8GB रैम समेत कई तगड़े फीचर्स के साथ, पढ़े पूरी जानकारी !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।